प्रेम-प्रसंग में गला रेतकर युवती की हत्या



जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मंगलवार की रात एक युवती की हत्या गला रेतकर कर दी गई। मामला सुजानगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर का है। घटना की असल वजह तो जांच के बाद स्पष्ट होगी, पर चर्चाओं में प्रेम प्रसंग में हत्या की बात सामने आ रही है। वहीं, वारदात के खुलासे को एसपी डॉ. कौस्तुभ ने चार टीमें लगाई हैं।
सुल्तानपुर में एक युवती का शव मंगलवार की रात 9 बजे धान के खेत में मिला। युवती का किसी धारदार हथियार से गला रेता गया है। मृतका की उम्र करीब 22 वर्ष बताई जा रही है। खून से लथपथ युवती के शव को देख हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मौके पर फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्य जुटाए।
एसपी ने मृतका के परिजनों से घटना के बावत जानकारी ली। क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जें में लिया गया है। प्रथम दृष्टया हत्या प्रेस प्रसंग के कारण की गई है। नरहन निवासी अमित सरोज के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।



Comments