Road Accident in Ballia : नींद ने ले ली चार जान, ऐसे हुआ भीषण हादसा




Ballia News : गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर चट्टी पुलिया के पास टेम्पो और टेम्पो की आड़ में सो रहे लोगों को शनिवार की रात करीब दो बजे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। हादसे दर्जन भर लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चार लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। सभी मृतक व घायल मऊ जिला के रहने वाले हैं।
Also Read : बलिया में भीषण Road Accident : चार लोगों की मौत, तीन रेफर
फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव स्थित सूरज पैलेस में किसी मुस्लिम बिरादरी की शादी में सभी लोग खाना बनाने के लिए मऊ जनपद से आए हुए थे। इसमें कुल 11 बावर्ची थे, जबकि एक टेंपो चालक था। शनिवार की रात खाना बनाने के बाद सभी लोग टेंपो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। घायलों की माने तो चिलकहर पुलिया के पास नींद आई तो कुछ लोग टेंपो में और कुछ सड़क किनारे लेट गए। इसके बाद हादसा कैसे हुआ, कुछ पता नही। इस हादसे में चालक समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।
घायलों के नाम
घायलों में मोहम्मद आफताब (38) पुत्र इरशाद अहमद निवासी बारी खमरिया हैदर थाना खीरी बांध मऊ, सेराज (45) वर्ष पुत्र अलाउद्दीन निवासी मऊ, शमीम अहमद (42) पुत्र स्वर्गीय अब्दुल अजीज निवासी डोमनपुरा बांध थाना रोजा फाटल जिला मऊ, इस्माइल (26) पुत्र जलालुद्दीन निवासी जमालपुर थाना बेलवा घाट जिला मऊ, मोहम्मद हासिम (21) पुत्र सफरू रहमान निवासी अमीनपुरा थाना रउजा फाटक जिला मऊ, अमिताभ आलम (34) पुत्र असनुला निवासी काशीपुर बड़ी मस्जिद रउजा फाटक जिला मऊ, इस्तकार अहमद (55) पुत्र मुस्तकीम अहमद निवासी नियाज मोहम्मद तोला जिला मऊ, अबुलैस (42) निवासी नियाज तोला थाना सदर जिला मऊ शामिल है।
मृतकों के नाम
मृतकों की शिनाख्त फिरोज अहमद (45) पुत्र इजहार, खुर्शीद अहमद (58) पुत्र मुख्तार अहमद, मंजर कमाल (34) पुत्र स्व सब्बीर अहमद, मोहम्मद (65) पुत्र रफिल्लाह निवासी मऊ के रूप में परिजनों व रिश्तेदारों ने जिला अस्पताल में की। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि बलिया से खाना बना करके सभी लोग टेंपो से मऊ जा रहे थे। रास्ते मे गड़वार थाना के चिलकहर के पास देर रात्रि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें से चार लोगों को वाराणसी रेफर किया गया है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments