बलिया में 'फेफना खेल महोत्सव' : 100 मीटर दौड़ में ऊषा और विक्की को स्वर्ण




बलिया : भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित 'फेफना खेल महोत्सव' के कलस्टर छह का उद्घाटन पियरिया खेल मैदान पर हुआ। बृहस्पतिवार को पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उपेंद्र तिवारी ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना देते हुए कहा कि खेल जीवन में सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। खेल महोत्सव की शुरुआत एथलेटिक्स से हुई जहां जूनियर बालिका 100 मीटर की दौड़ में ऊषा राजभर ने स्वर्ण, नंदिनी राजभर ने रजत व सोनी ने कांस्य पदक जीता।
100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में विक्की राजभर ने स्वर्ण पदक जीता वहीं प्रिंस गोंड ने रजत व अजय शर्मा ने कांस्य पदक जीता। 200 मीटर जूनियर बालिका में शिवानी, मधु व प्रियांशु तथा बालक वर्ग में सुजीत, किशन व आनन्द ने क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीता। जूनियर बालक वर्ग कबड्डी के फाइनल में सिंहाचवर खुर्द ने बहादुरपुर को मात दिया। योगा खिलाड़ियों ने अपने विशेष प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायक की भूमिका विनय राय, मोहम्मद तारिक, शिवदयाल यादव, राहुल राय आदि ने निभाई। इस दौरान हरेंद्र सिंह, टुनटुन उपाध्याय, मोतीचंद गुप्ता, भरत राय, सच्चिदानंद सिंह, उमेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Posts
Post Comments



Comments