JNCU BALLIA : कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण




बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 19 नवम्बर, 2025 से चल रही हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन शुचितापूर्ण नकल विहीन परीक्षा कराने को कटिबद्ध है। इसी उद्देश्य से विश्वविद्यालय द्वारा उड़ाका दल की दो टीमों का गठन भी किया गया है। परीक्षा व्यवस्था में विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का समुचित पालन हो रहा है या नहीं? इसे परखने के लिए स्वयं कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने मंगलवार को गौरीशंकर कन्या महाविद्यालय, करनई और कुंवर सिंह स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय परीक्षा केद्र का निरीक्षण किया।
कुलपति ने स्ट्रांग रूम, परीक्षा कक्षों का पर्यवेक्षण किया, केन्द्राध्यक्ष से व्यवस्था सम्बन्धी जानकारी ली और नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के 82916 परीक्षार्थियों के लिए 7 नोडल एवं 39 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। तीन पालियों में संचालित हो रही परीक्षा की प्रथम पाली प्रातः 8.00 से 10.00 बजे में प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय पाली 11.30 से 1.30 बजे में द्वितीय सेमेस्टर और तृतीय पाली 2.30 से 4.30 में पंचम सेमेस्टर की यूजी और पीजी की परीक्षायें संपन्न हो रही हैं। परिसर स्थित परीक्षा केंद्र पर केन्द्राध्यक्ष डॉ. पुष्पा मिश्रा, सहायक केन्द्राध्यक्ष डॉ. प्रमोद शंकर पाण्डेय के निर्देशन में बी एस-सी. कृषि के पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा शुचितापूर्ण संपन्न हुई।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments