बलिया में विवाहित प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक जमकर 'खातिरदारी'




बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके मायके पहुंचे युवक की ग्रामीणों ने जमकर खातिरदारी कर दी। इसके साथ ही डायल 112 पुलिस को .बुलाकर सौंप दिया। पुलिस ने युवक पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने चालान न्यायालय कर दिया।
बताया जा रहा है कि एक युवती की मुलाकात अकबरपुर स्थित मखदूम बाबा के मजार पर बिहार के एकमा थाना क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी जमशेद अली से छः माह पूर्व हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी और दोनों एक- दूजे से प्यार करने लगे। युवती हिंदू समुदाय से है और पहले से शादीशुदा है। वह अपने मायके में ही रहती है, जिससे पहले भी कई बार युवक मिल चुका था। एक बार फिर वह युवती से मिलने के लिए पहुंच गया। युवक जैसे ही घर में घुसा, आसपास के युवकों ने उसे पकड़ लिया। जमकर धुलाई की और पुलिस को सौंप दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments