बलिया में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की ऑन द स्पॉट मौत, तीन रेफर




बलिया : एनएच 31 पर शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना नरहीं थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी नंद जी यादव के बेटे का 30 नवंबर को तिलक समारोह है, जिसकी तैयारियों के लिए गाजीपुर से टेंट हाउस का सामान ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर लाया जा रहा था। बसंतपुर के पास भरौली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए।
मृतकों की पहचान गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी विशाल राम और सरवनपुर गांव निवासी शिवनारायण (65) के रूप में हुई है। शिवनारायण की मौत ट्रेलर के नीचे आने से मौत हो गई थी, जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। वहीं, घायलों में बसंतपुर निवासी मनोज गुप्ता (24) पुत्र रमेश, बेल्सीपाह गांव निवासी हीरामन यादव (26) और बड़का खेत पलिया खास निवासी आदित्य यादव (11) पुत्र भरदूल शामिल हैं।

Related Posts
Post Comments



Comments