पति और बेटे को छोड़ जिम ट्रेनर के साथ मिली विवाहिता, परिजनों का हंगामा




बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में उस समय बखेड़ा शुरू हो गया, जब एक जिम से शुरू हुए प्रेम प्रसंग की हकीकत सामने आई। हिंदू युवती का परिवार बिफर पड़ा। परिजनों का आरोप है कि जिम में ट्रेनर के रूप में काम करने वाला मुस्लिम युवक युवती को बहला-फुसलाकर कई दिनों से अपने साथ रखे हुए था। जैसे ही युवती की लोकेशन का पता चला, परिवार का गुस्सा फट पड़ा और देखते ही देखते मामला सड़क तक आ पहुंचा। मिनी बाईपास पर भारी हंगामा हुआ। भीड़ जमा हो गई और सड़क जाम हो गया। पुलिस को कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचना पड़ा।
UP News : उत्तर प्रदेश के बरेली में पति और बच्चे को छोड़कर विवाहिता जिम ट्रेनर दोस्त के साथ रहने लगी। इसकी भनक लगते ही परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। मामला हिंदू और मुसलमान होने से बजरंग दल के लोग भी परिजनों के साथ पहुंचे थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि मुस्लिम जिम ट्रेनर विवाहिता को बहलाकर अपने साथ ले आया। युवती का भाई जिम में पहुंचा तो उसके साथ आरोपी ने मारपीट कर दी। लोगों ने मिनी बाईपास पर जाम लगा दिया और एक बाइक भी तोड़ दी। पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर किसी तरह स्थिति पर काबू में किया।
इज्जतनगर क्षेत्र निवासी सीआरपीएफ दरोगा की बेटी की शादी छह साल पहले मैनपुरी में हुई थी, जिसका पांच साल का बच्चा भी है। वह अपने पति के साथ गुरुग्राम में रहती थी। करीब छह महीने पहले पति से विवाद के बाद युवती मायके आ गई और मिनी बाईपास स्थित जिम में ट्रेनर का काम करने लगीं। यहां उसकी मुलाकात मुस्लिम जिम ट्रेनर से हुई और दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। इसकी भनक लगते ही अक्तूबर में मायके वालों ने युवती को पति के पास गुरुग्राम भेज दिया।
वहां से वह पांच नवंबर को बच्चे को पति के पास छोड़कर लापता हो गई, जिसकी गुमशुदगी गुरुग्राम के सेक्टर 65 थाने में दर्ज कराई गई। इसी बीच परिजन को जानकारी मिली कि युवती बरेली में जिम ट्रेनर के पास है। इस पर गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे उसका भाई जिम में पहुंचा। युवती को वहां देखकर उसने नाराजगी जताई तो जिम संचालक से उसकी मारपीट हो गई। जानकारी पर उनके परिवार के लोग और बजरंग दल के पदाधिकारी पहुंचकर हंगामा करने लगे।
सड़क पर बैठकर उन्होंने जाम लगा दिया और एक बाइक में भी तोड़फोड़ कर दी। फोर्स संग पहुंचे एसपी सिटी मानुष पारीक ने भीड़ को खदेड़ दिया। इसी बीच आरोपी जिम ट्रेनर वहां से फरार हो गया। वहीं, युवती को परिवार ने अपने साथ ले लिया है। पुलिस अब युवती का बयान दर्ज करेगी और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेगी। घटना के बाद इज्जतनगर और कर्मचारी नगर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी तरह की अनहोनी या दोबारा तनाव न पैदा हो।

Related Posts
Post Comments



Comments