चकबंदी कार्यालय की गंदगी और अव्यवस्थाओं पर BALLIA DM सख्त




बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी (अतिरिक्त) कार्यालय का औचक निरीक्षण कर विभागीय लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में गंदगी और अव्यवस्था पाए जाने पर डीएम ने चकबंदी अधिकारी को फटकार लगाई और तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। कार्यालय में लंबे समय से रखे खराब व अनुपयोगी सामान पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि इन सामानों की तुरंत नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाए।
इसके साथ ही कार्यालय के सामने रखी गई दुकानों को हटाने और परिसर की बाउंड्री बनाकर गेट लगाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी जल निगम की टंकी पर भी पहुंचे। यहां सफाई व्यवस्था बेहद खराब मिली और परिसर में मौजूद आवास में कुछ व्यक्तियों के रहने की जानकारी सामने आई। इस पर जिलाधिकारी ने पूछा कि आवास में रहने वाले लोग किसे किराया दे रहे हैं, इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराई जाए। साथ ही जल निगम की टंकी की बाउंड्री की सीलिंग संबंधी विवरण भी अधिकारियों से मांगा। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्तियों के दुरुपयोग और कार्यालयों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Posts
Post Comments



Comments