वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाकर फंदे पर झूल गई महिला सिपाही




UP News : अलीगढ़ जिले में एक महिला कॉन्स्टेबल ने घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटकर जान दे दी। सुसाइड से पहले महिला कॉन्स्टेबल ने वॉट्सऐप पर सुसाइड का स्टेटस लगाया, जिसे साथी पुलिसकर्मी ने देख लिया और आनन-फानन में पुलिस टीम के साथ महिला कॉन्स्टेबल के घर पहुंचे। देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर पुलिसकर्मी अंदर घुसे। छत पर लगे लोहे के छज्जे पर सिपाही लटक रही थी। आनन-फानन में फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 28 वर्षीय कॉन्स्टेबल हेमलता 2016 बैच की सिपाही थी। महिला कॉन्स्टेबल हेमलता आगरा जिले के किरावली क्षेत्र के गांव बैमन की रहने वाली थी। महिला कॉन्स्टेबल की तैनाती अलीगढ़ जिले के रोरावर थाने में थी, लेकिन कॉन्स्टेबल हेमलता बन्नादेवी इलाके में एक किराए के मकान में रहती थी। बताया जा रहा कि महिला कॉन्स्टेबल हेमलता ने मरने से पहले अपने मोबाइल वाट्सऐप पर सुसाइड स्टेटस लगाया, लेकिन फिलहाल यह स्टेट्स अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस और फॉरेसिंक टीम महिला कॉन्स्टेबल के कमरे की तलाश ले रही है। वहीं, मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर महिला कॉन्स्टेबल द्वारा लगाया वाट्सऐप स्टेटस की जांच-पड़ताल कर रही है।
थाना पुलिस ने मृतक महिला कॉन्स्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिवार को घटना की सूचना भी दे दी गई है। वहीं, सूचना मिलने के बाद महिला कॉन्स्टेबल के परिवार में कोहराम मच गया। कॉन्स्टेबल हेमलता के परिवार में पिता कर्मवीर सिंह, मां वैजयंती देवी के साथ दो भाई, एक बहन है। परिवार के लोग हेमलता की शादी के लिए लड़का तलाश रहे थे, लेकिन हेमलता की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार सदमे में है।
वहीं, महिला सिपाही के सुसाइड मामले में सीओ कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला सिपाही ने फांसी लगा ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला सिपाही को फंदे से उतरवाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना की जांच कराई जा रही है और मृतक महिला सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Related Posts
Post Comments



Comments