Ballia में 'फेफना खेल महोत्सव' : 100 मीटर दौड़ में पंकज और साक्षी अव्वल, कबड्डी फाइनल में...




बलिया : भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित फेफना खेल महोत्सव के कलस्टर पांच का आगाज मंगलवार को हो गया। महावीर पब्लिक स्कूल चितबड़ागांव के खेल मैदान पर पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी व चितबड़ागांव चेयरमैन अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती व सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। विद्यालयी छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
खेलों की शुरुआत एथलेटिक्स से हुई जहां 100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में साक्षी, आफिया व रिषिका 100 मीटर सीनियर बालक वर्ग में पंकज राजभर, सतीश यादव व हरिकेश 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में धनजी, विक्की राजभर व सूरज चौहान 400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में सलोनी, अंशु व काजल 400 मीटर सीनियर बालक वर्ग में पंकज राजभर, अमित राजभर व अभिषेक लंबी कूद बालिका वर्ग में काजल गुप्ता, चांदनी व काजल ने क्रमशः स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक जीता।
एथलेटिक्स विजेताओं को पूर्व मंत्री ने प्रो. धर्मात्मानंद संग मेडल पहनाया। क्रिकेट व कबड्डी का फाइनल एवं पुरस्कार वितरण मंगलवार को होगा। वहीं जूनियर बालिका कबड्डी में जमुना राम मेमोरियल स्कूल ने शक्तिपीठ चितबड़ागांव को 16-07 व मर्चेंट इंटर कॉलेज ने आदर्श शिक्षण संस्थान को 14-08 से पराजित कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। वॉलीबॉल के फाइनल में धर्मापुर ने अख्तियारपुर को 2-0 से मात देकर खिताब जीता।
निर्णायक की भूमिका विनय राय, मोतीचंद गुप्ता, सर्वानंद तिवारी, उपेंद्र कुमार, मृत्युंजय शर्मा, राहुल राय आदि ने निभाई। इस दौरान चेयरमैन अमरजीत सिंह, प्रो धर्मात्मानंद, हरिमोहन सिंह, परमानंद पांडे, ज्ञान प्रकाश सिंह, शशिकला तिवारी, जे पी सिंह, मुनीब राजभर, रोहित राजभर, मनोज राम, बीरबल मिश्रा, पिंटू सिंह, दिलीप सिंह, राजमंगल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Posts
Post Comments



Comments