Ballia News ; शादी समारोह में मारपीट, घायल युवक की मौत




बलिया : चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव में शादी समारोह के दौरान हुई मारपीट में घायल नगपुरा निवासी रंजीत सिंह (35) पुत्र रामजी सिंह की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों का रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार, 24 तारीख को रंजीत एक शादी समारोह में गए थे, जहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि राजभर समाज के कुछ लड़कों ने पुरानी रंजिश के चलते रंजीत सिंह को बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल रंजीत को सीएचसी रसड़ा ले जाया गया।
वहां से गंभीर हालत में डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया। बलिया से रेफर होने के बाद परिजनों ने उन्हें मऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार वालों ने बताया कि रंजीत विदेश जाने की तैयारी में थे। वे एक महीने पहले ही घर आए थे। उनका वीजा भी आ चुका था और वे कुछ ही दिनों में विदेश जाने वाले थे। मामले में चितबड़ागांव थाना अध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments