क्वेस्ट 2025 इनोवेशन चैलेंज में बलिया की अर्पिता को मिली बड़ी उपलब्धि, चहुंओर खुशी की लहर




बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद की रहने वाली अर्पिता कुमारी ने HPCL-मित्तल एनर्जी लिमिटेड (HMEL) द्वारा आयोजित क्वेस्ट 2025 इनोवेशन चैलेंज में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता में पूरे देश से 300 से अधिक टीमों ने भाग लिया, जिनमें से अर्पिता की टीम ने ₹1,00,000 का नगद पुरस्कार जीतकर अपनी उत्कृष्ट नवाचार क्षमता का परिचय दिया।
अर्पिता ने अपने सहकर्मी अनुपम चटर्जी के साथ मिलकर Dynamic Floating Hydrogen Islands शीर्षक पर आधारित परियोजना प्रस्तुत की, जिसका उद्देश्य भारत के हरित हाइड्रोजन मिशन को सुदृढ़ दिशा देना है। उनकी टीम को यह सम्मान HMEL के प्रबंध निदेशक प्रभ दास द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य संचालन अधिकारी श्री एम. बी. गोहिल तथा महाप्रबंधक नीरज बागई भी उपस्थित रहे।
सैनानी गुलाब नगर कॉलोनी, भृगु आश्रम में रहने वाली अर्पिता की माता श्रीमती संध्या कुमारी प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर में प्रधानाध्यापिका तथा पिता सरोज कुमार ट्रेज़री विभाग में चीफ़ कैशियर के पद पर कार्यरत हैं। अर्पिता वर्तमान में गाज़ियाबाद स्थित KIET Group of Institutions में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की छात्रा हैं, जहाँ विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) विभव कुमार सचान तथा मेंटर सचिन त्यागी के मार्गदर्शन ने उन्हें लगातार प्रेरित किया। अर्पिता की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार और शिक्षकों को गर्वान्वित किया है, बल्कि बलिया जनपद के युवाओं के लिए प्रेरणा का एक नया स्रोत भी स्थापित किया है।

Related Posts
Post Comments



Comments