Ballia News : बूथवार एचडी वोटर्स की सूची राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराने का निर्देश

Ballia News : बूथवार एचडी वोटर्स की सूची राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराने का निर्देश

बलिया : विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। इसमें जिले की सात विधानसभा सीट 357 बेल्थरारोड, 358 रसड़ा, 359 सिकंदरपुर, 360 फेफना, 361 बलिया नगर, 362 बांसडीह और 363 बैरिया के प्रतिनिधि शामिल हुए। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों को बताया कि गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) की अंतिम तिथि 04 दिसंबर निर्धारित थी, जिसे भारत निर्वाचन आयोग ने बढ़ाकर अब 11 दिसंबर कर दिया है। इसके साथ ही प्राथमिक प्रकाशन की तिथि 16 दिसंबर तय की गई है। दावा/आपत्तियों की तिथि 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक रखी गई है।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार नोटिस फेज़ (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन) तथा एन्यूमरेशन फॉर्म पर निर्णय और दावे/आपत्तियों का निपटारा EROs द्वारा एक साथ 16 दिसंबर से 07 फरवरी, 2026 तक किया जाएगा। इसके बाद इलेक्टोरल रोल के हेल्थ पैरामीटर की जांच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग से अनुमति लेने की प्रक्रिया 10 फरवरी, 2026 तक पूरी की जाएगी। फाइनल इलेक्टोरल रोल 14 फरवरी, 2026 को प्रकाशित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में 03 लाख 80 हजार एचडी वोटर्स हैं। संबंधित सूची को बूथवार और विधान सभावार सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में एडीएम अनिल कुमार, अख़्तर सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia में बड़े भाई ने कर दिया कांड, छोटा रेफर Ballia में बड़े भाई ने कर दिया कांड, छोटा रेफर
बलिया : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के उधौ दवनी गांव में मामूली विवाद के बीच बड़े भाई ने छोटे भाई पर...
चकबंदी कार्यालय की गंदगी और अव्यवस्थाओं पर BALLIA DM सख्त
Ballia News : बूथवार एचडी वोटर्स की सूची राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराने का निर्देश
बलिया में 'फेफना खेल महोत्सव' : 100 मीटर दौड़ में ऊषा और विक्की को स्वर्ण
बलिया में दिवंगत रसोईया के घर सहयोग की पोटली लेकर पहुंचा प्राथमिक शिक्षक संघ
इन-इन तारीखों को निरस्त रहेगी यह पैसेंजर ट्रेन, इनका बदला रूट
Half Encounter in Ballia : गलत काम में शामिल युवक पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार