प्यार के लिए सुहाग का कत्ल : बेवफा बीबी और प्रेमी तक ऐसे पहुंची बलिया पुलिस

प्यार के लिए सुहाग का कत्ल : बेवफा बीबी और प्रेमी तक ऐसे पहुंची बलिया पुलिस

Ballia News : सहतवार थाना पुलिस ने अनिल चौहान हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कातिल पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि, अनिल उनके प्यार के बीच रोड़ा बन रहा था, इसलिए उसे मारना पड़ा। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में दोनों का चालान न्यायालय किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

सतवार थाना क्षेत्र के अतरडरिया गांव निवासी अनिल चौहान (35) का गला रेता शव 6 अगस्त की सुबह एक गड्ढे में फेंक मिला था। आसपास के बच्चों ने शव देखा तो परिजनों को सूचित किया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मामले में अनिल की बेवफा पत्नी और उसके प्रेमी की चर्चा-ए-खास बन गई। जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने 10 अगस्त को आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को सहतवार रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। दोनों ट्रेन से कहीं भागने की फिराक में थे। 

बता दें कि अनिल और अनीता की शादी करीब 11 साल पहले हुई थी। अनिल प्राइवेट नौकरी करता था। परिवार में पत्नी अनीता और एक बेटा और एक बेटी हैं। इधर अनीता की नजरे करीब सात साल पहले गांव के ही दिलीप से चार हुई, फिर क्या था इनका प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों एक-दूजे के बिना एक पल भी नही रहना चाहते थे। दोनों का घर भी आमने-सामने हैं। अनीता 27 जुलाई को अपने ससुराल से प्रेमी संग मुंबई भाग गई। 4 अगस्त को थाने में दोनों परिवारों को बुलाया गया। वहां भी अनीता प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही और थाने से अपने मायके चली गई। अनिल के परिवार का आरोप है कि मायके में रहकर अनीता ने दिलीप संग मिलकर अनिल की हत्या का प्लान बनाया।

यह भी पढ़े Ballia News : सेफ्टी टैंक के गड्ढे में डूबने से बालक की मौत

पुलिस के अनुसार दिलीप ने बताया कि हम लोग साथ रहना चाहते थे, लेकिन अनिल इसमें रोड़ा बन रहा था। लगभग साढ़े तीन साल पहले उसने हम दोनों को साथ में पकड़ लिया था, तब गांव में पंचायत हुई थी। पंचायत में अनीता को पति के साथ रहने के लिए बोला गया। कुछ दिन सब शांत रहा, लेकिन फिर हम लोग मिलने लगे। धीरे-धीरे ये बात पूरे गांव में फैल गई। बदनामी की वजह से अनिल ने अनीता के साथ मारपीट की। अनिल अनीता को घर से निकलने नहीं देता था। जब अनिल काम से बाहर जाता, तब मैं लुक छिपकर अनिता से मिलता था। अनिता मुझे बताती थी कि अनिल प्रताड़ित कर रहा है। यह सुनकर मेरा खून खौलता था।

यह भी पढ़े Ballia News : बेटी की मौत पर थाने पहुंचे पिता, जेठ गिरफ्तार

फिर हम दोनों ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया। तय हुआ कि अनिल जब गांव आएगा तो उसे मार देंगे। पता चला कि 24 जुलाई को अनिल गांव आने वाला है, उससे पहले हम दोनों मुंबई भाग गए थे, लेकिन अनीता के परिवार ने उसको बुला लिया था, क्योंकि अनिल ने अनीता के गायब होने की शिकायत पुलिस से कर दी थी। 4 अगस्त को  पुलिस के सामने अनीता को अपने साथ अनिल ले जाना चाहता था। लेकिन अनीता मायके चली गई। इधर, मैं रोज अनिल की रेकी करता था। वो कब घर से अकेले निकलता है ? कहां जाता है ? 6 अगस्त की सुबह अनिल टहलने के लिए निकला था, तभी मैंने पीछे से गला रेत दिया।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : आग से जली पिकअप और दो गुमटी Ballia News : आग से जली पिकअप और दो गुमटी
बलिया : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर चट्टी पर स्थित दो गुमटी और एक पिकअप रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों...
Ballia News : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात, चार महिलाओं समेत नौ घायल
Ballia में कुश्ती नेशनल का डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन, मेजबान उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम आगाज
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बलिया के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय को मातृशोक
बलिया में प्रधानाध्यापिका के खिलाफ शिक्षिका, प्रधान और अभिभावकों ने लिखा पत्र
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बलिया में, रहेगा रूट डायवर्जन