इंस्पेक्टर ने सर्विस पिस्टल से सिर में गोली मारकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस




जालौन : कुठौंद थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने शुक्रवार रात करीब 10 बजे थाना परिसर स्थित आवास में अपनी सर्विस पिस्टल से सिर में गोली मार ली। फायर की आवाज सुन साथी पुलिसकर्मी उनके कमरे में पहुंचे तो वह खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज उरई रेफर किया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शुक्रवार रात करीब आठ बजे कुठौंद कस्बे में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के बाद भंडारे का प्रसाद खाकर थाना प्रभारी अरुण कुमार राय थाने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने सहयोगी साथियों के साथ कुछ देर बातें की, फिर थाना परिसर में बने आवास के अंदर चले गए। देर रात करीब 10 बजे उनके आवास से गोली चलने की आवाज आई तो सहयोगी पुलिसकर्मी दौड़कर वहां पहुंचे। कमरे में थाना प्रभारी खून से लथपथ हालत में पड़े थे। पास में ही उनकी सर्विस पिस्टल पड़ी थी।
अरुण कुमार राय को 18 अगस्त को उरई कोतवाली से कुठौंद थाने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके पहले वह आठ महीने तक कोंच कोतवाली में रहे थे। थे। अरुण कुमार राय मूलरूप से संत कबीर नगर जिले के रहने वाले थे। एसपी डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही खुदकुशी की वजह का पता चल सकेगा। बताया कि स्वजन को फोन करके सूचना दी गई है। उन्होंने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाया जा रहा है।

Related Posts
Post Comments



Comments