Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती




बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने 21 पुलिसकर्मियों को नई तैनाती दी है। इसमें मुख्य आरक्षी, आरक्षी और महिला आरक्षी शामिल हैं। यही नहीं, एसपी ने पूर्व में किए कुछ पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण आदेशों को रद्द करते हुए नए स्थानों पर तैनाती दी है।
मुख्य आरक्षी मनोज पाल को थाना सिकंदरपुर से अभियोजन कार्यालय भेजा गया है। अंकलेश्वर सिंह को सीओ नगर कार्यालय से थाना रेवती और राम-लखन प्रजापति को थाना रेवती से पैरोकार थाना मनियर भेजा गया है। अनिल कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना मनियर भेजा गया है। ओमप्रकाश यादव का थाना बांसडीह के लिए किया गया स्थानांतरण रद्द कर कार्यालय 112 में तैनाती दी गई है। इसी तरह, शिवाजी का थाना हल्दी के लिए किया गया स्थानांतरण रद्द कर यातायात शाखा में भेजा गया है।
सुरेंद्र यादव का थाना हल्दी से स्थानांतरण रद्द कर क्षेत्राधिकारी कार्यालय रसड़ा और शंकर कुमार का थाना बांसडीह से स्थानांतरण रद्द कर क्षेत्राधिकारी कार्यालय नगर भेजा गया है। अनिल सिंह को पुलिस लाइन से थाना सुखपुरा भेजा गया है।आरक्षी जितेंद्र कुमार वर्मा को पुलिस लाइन से न्यायिक सम्मन सेल में स्थानांतरित किया गया है। मुकेश कुमार सिंह को कोतवाली से न्यायिक सम्मन सेल भेजा गया है। अशोक यादव का अभियोजन कार्यालय से थाना सिकंदरपुर के लिए किया गया स्थानांतरण रद्द कर मॉनिटरिंग सेल में तैनाती दी गई है।
मनोज कुमार का थाना चितबड़ागांव से थाना दुबहड़ के लिए किया गया स्थानांतरण रद्द कर पैरोकार थाना सिकंदरपुर भेजा गया है। रजनीकांत यादव को थाना खेजुरी से पैरोकार चितबड़ागांव और अरुण कुमार यादव को पुलिस लाइन से जन सूचना सेल में स्थानांतरित किया गया है। ज्ञान प्रकाश बिंद को जन सूचना सेल से कार्यालय क्षेत्राधिकारी नगर भेजा गया है। शंकर कुमार का थाना बांसडीह के लिए किया गया स्थानांतरण रद्द कर क्षेत्राधिकारी कार्यालय सदर भेजा गया है।
कमलेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना हल्दी, प्रत्युष कृष्ण को पुलिस लाइन से थाना रेवती और राजवीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना खेजुरी भेजा गया है।महिला आरक्षी रेशू सिंह का पुलिस लाइन से थाना मनियर के लिए किया गया स्थानांतरण रद्द कर महिला सम्मान प्रकोष्ठ (मसप्र) में भेजा गया है। बबली को मसप्र से थाना मनियर स्थानांतरित किया गया है।

Related Posts
Post Comments



Comments