डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बलिया में, रहेगा रूट डायवर्जन




बलिया : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 08 दिसम्बर 2025 यानि आज बलिया आ रहे है। उप मुख्यमंत्री के जनपद में आगमन और भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन/वाहनों के आवागमन के लिए 08 दिसम्बर को समय सुबह 10 से कार्यक्रम समाप्ति तक रूट डायवर्जन रहेगा।
➡️सिकन्दरपुर व सुखपुरा से बलिया शहर की तरफ आने वाले वाहन कुंवर सिंह चौराहे से विकास भवन, जिलाधिकारी आवास, टीडी कालेज से होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
➡️ओवरब्रीज/गड़वार तिराहा/ रेलवे स्टेशन की तरफ से सिकन्दपुर, सुखपुरा की तरफ जाने वाले वाहन टीडी कालेज चौराहा से जिलाधिकारी आवास, विकास भवन से कुंवर सिंह चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
➡️बांसडीह से शहर की तरफ आने वाले वाहन एनसीसी तिराहे से कोतवाली, मिढ्ढी चौराहे से होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
➡️शहर से बांसडीह की तरफ जाने वाले वाहन सिविल लाइन चौकी, मिढ़्ढी चौराहा, कोतवाली, एनसीसी होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

Related Posts
Post Comments



Comments