बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम



बलिया : अब यात्रियों के लिए बलिया रेलवे स्टेशन पर ब्रांडेड कपड़ों का आउटलेट खुलेगा। रेलवे ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। इसकी जिम्मेदारी एक व्यवसायिक एजेंसी को दी गयी है। अमृत भारत योजना में शामिल बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार के पास करीब 49 करोड़ की लागत से शोरूम बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। इसका प्रवेश और निकास महुआ मोड़ यानि मिड्डी की तरफ से होगा। इस आधुनिक बिल्डिंग परिसर में पार्क, पार्किंग, टिकट काउंटर और कैफेटेरिया बनाया जा रहा है।

मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में बलिया रेलवे स्टेशन पर खुल रहे प्रीमियम ब्रांडेड परिधानों का यह स्टोर यात्रियों को उन्नत सुख सुविधाएं प्रदान करने, स्टेशन की सुंदरता को बढ़ाने के साथ साथ स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रेलवे बोर्ड की नई नीति के अनुसार, स्टेशनों पर प्रीमियम रिटेल स्पेस के आवंटन के लिए ई-नीलामी आयोजित की गई थी, जिसमें सफल बोलीदाता इमेज फैशन फॉरएवर को अपना स्टोर खोलने का अवसर दिया गया है।

भारतीय रेलवे में प्रीमियम स्टोर पहले से गुंटकल, सिकंदराबाद, बैंगलुरु और मैसूरु जैसे डिवीजनों में आवंटित किए गए थे। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के बलिया स्टेशन पर प्रीमियम स्टोर शुरुआत देश के उत्तरी क्षेत्र में पहली बार किया जा रहा है। इमेजेज फैशन फॉरएवर एक प्रसिद्ध मल्टी-ब्रांड परिधान रिटेलर है। इस स्टोर से पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मण्डल को लगभग 4.4 लाख रुपये का वार्षिक रेल राजस्व प्राप्त होगा। बलिया स्टेशन पर यह स्टोर यात्रियों के लिए प्रीमियम खरीदारी का अनुभव देगा।

जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बलिया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसके तहत पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के अंतर्गत बलिया रेलवे स्टेशन पर एक प्रीमियम ब्रांडेड कपड़ों का आउटलेट शुरू होने जा रहा है। इस प्रीमियम ब्रांडेड रिटेल आउटलेट की शुरुआत स्टेशन को आधुनिक, जीवंत नगरीय केंद्र में बदलने की दिशा में एक और कदम है, जो बलिया स्टेशन के बुनियादी ढांचे के उन्नयन को बेहतर यात्री अनुभव के साथ जोड़ता है।

Related Posts
Post Comments



Comments