MTCS में राखी बनाओ प्रतियोगिता, छात्र-छात्राओं ने किया अद्भूत कला का प्रदर्शन



Ballia News : मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल पचरुखियां में उत्साह व रचनात्मक माहौल के बीच शुक्रवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की सुंदर और आकर्षक राखियां बनाईं। छात्राओं द्वारा बनाई गई राखियों में उनकी सृजनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
निदेशक स्वामी रविशंकर जी ने कहा कि हस्त निर्मित वस्तुओं से स्वदेशी का भाव जागृत होता है। छात्राओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। बताया कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य कार्यों से छात्राओं के अंदर निपुणता का भाव विकसित होता है। वहीं, प्रधानाचार्य कुसुमलता सिंह ने भी छात्राओं के रचनात्मक प्रयासों की प्रशंसा की। कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को प्रोत्साहित करती हैं।
साथ ही आत्मविश्वास और कौशल विकास में भी सहायक सिद्ध होती हैं।विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल और प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर अंशू तिवारी तन्नो दुबे अरविंद वर्मा रमेश सिंह, अनिकेश राय, राजू यादव, राजेश राणा, दिनेश कुमार, मुन्नी सिंह, अर्जना ओझा, स्वीटी गुप्ता, रवि प्रसाद केसरी समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Comments