BALLIA BREAKING : वॉलीबॉल नेशनल खेलेंगे आशीष और शीतल, खूब मिल रही बधाई



बलिया : जनपद के दो उदीयमान खिलाड़ी 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश अंडर 17 टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। उत्तर प्रदेश बालक टीम में आशीष राय एवं बालिका टीम में शीतल वर्मा का चयन हुआ है। 11 से 15 नवंबर तक राजकीय इंटर कॉलेज बरेली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए दोनों खिलाड़ी बरेली पहुंच चुके हैं। आशीष व शीतल वर्मा की सफलता पर जनपद के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। दोनों खिलाड़ी विकास खंड सोहांव के नरही निवासी हैं तथा दोनों खिलाड़ियों ने पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय नरही नं एक पर वॉलीबाल का ककहरा सीखा है। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षक व ब्लॉक व्यायाम शिक्षक नीरज राय को दिया।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन पर दोनों खिलाड़ियों के प्रशिक्षक नीरज राय ने कहा कि आशीष व शीतल शुरू से ही अत्यंत प्रतिभावान खिलाड़ी रहे हैं, इनके चयन से जनपद के अन्य खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी साथ ही जनपद की खेल नर्सरी और समृद्ध होगी। दोनों खिलाड़ियों की सफलता पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, मंडलीय क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार सिंह, शिवाशंकर सिंह, जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत राय, अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह, पवन कुमार राय, रविकांत उपाध्याय, रामनारायण पासवान, निरंजन राय, अम्बरीष तिवारी, रमन श्रीवास्तव, अनुज सिंह, शशि प्रकाश राय, अनूप राय आदि ने शुभकामनाएं दीं।



Comments