बलिया में ऑनर कीलिंग : लव मैरीज करने पर युवती की हत्या, चाचा ने पकड़ा पैर, भाई ने काट दिया गला

बलिया में ऑनर कीलिंग : लव मैरीज करने पर युवती की हत्या, चाचा ने पकड़ा पैर, भाई ने काट दिया गला

बलिया : छपरा-बलिया रेल खंड पर बैरिया थाना क्षेत्र के बकुलहा रेलवे ट्रैक के किनारे बिना कपड़ों के सिर कटी मिली युवती की शिनाख्त हो गई है। परिवार की मर्जी के विरुद्ध शादी करने पर उसकी हत्या उसके भाई व चाचा ने ही की थी। बैरिया पुलिस ने भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि हत्या के दूसरे आरोपित चाचा की तलाश में जारी है। आरोपित के कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ है।

क्षेत्राधिकारी बैरिया मुहम्मद फहीम कुरैशी से ने बताया कि टोला फते राय निवासी प्रीति (20) अपने बगल के गांव बकुलहा निवासी अभिषेक यादव से प्यार करती थी। गत वर्ष 30 नवंबर को दोनों ने भागकर शादी कर ली और बाहर चले गए। कुछ दिन बीतने के बाद प्रीति के चाचा अशोक यादव व भाई आर्यन उर्फ पिंटू यादव, अभिषेक के घरवालों से मिले और लड़की-लड़के को वापस बुलाने को कहा। यह भी आश्वासन दिया कि वह दोनों की शादी पारंपरिक तरीके से कराएंगे।

भागकर शादी करने से बदनामी हो रही है। उनकी बातों पर विश्वास कर पिता सुनील यादव ने प्रीति और अभिषेक को वापस बुलाया। इसी वर्ष 14 नवंबर को दोनों गुड़गांव से वापस अपने गांव बकुलहा आ गए। यहां से 16 नवंबर को अभिषेक के चाचा ने प्रीति को ले जाकर उनके परिजनों को सौंप दिया। इसके दो दिन बाद ही प्रीति का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला।

यह भी पढ़े 27 अक्टूबर को छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की भरमार, देखें रूट और पूरी लिस्ट

क्षेत्राधिकारी की माने तो प्रीति के चाचा अशोक यादव व भाई आर्यन यादव उर्फ पिंटू यादव ने ही प्रीति की हत्या कर शव से कपड़े उतार कर उसे रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया था, ताकि दुर्घटना लगे, किंतु युवती के बरामद कपड़े व आधार कार्ड से पुलिस ने युवती की पहचान कर ली। इसके आधार पर बैरिया पुलिस ने युवती के भाई व चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरु की। पता चला कि युवती के घरवाले इस शादी से नाखुश थे।

यह भी पढ़े Bihar Assembly Election 2025 : बिहार में शराब के साथ यूपी का पूर्व भाजपा विधायक गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार पिंटू ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने और उसके चाचा ने प्रीति की हत्या की है, क्योंकि वह परिवार के मना करने के बावजूद अपने प्रेमी से शादी कर ली थी। पिंटू ने बताया कि बहन प्रीति को चाचा अशोक ने दोनों पैर पकड़ लिया, इसके बाद मैंने उसका गला दबा दिया।

उसकी सांस रुक गई तो थोड़ी देर बाद भाई व चाचा ने मिलकर उसकी लाश को एक कंबल में लपेटा और रात में ही उसे बाइक पर लादकर रेलवे लाइन के किनारे सुनसान स्थान पर ले गए, जहां रेलवे ट्रैक के पास जल जमाव था। वहीं पर चाकू से पहले उसकी गर्दन काटी और गर्दन को चलती ट्रेन के सामने फेंक दिया जिससे किसी भी तरह से उसकी पहचान न हो सकें और यह दुर्घटना जैसा प्रतीत हो। सफेद-काले रंग की अपाचे बाइक के संबंध में आरोपित से कागज मांगा तो वह नहीं दिखा सका, ऐसे में उसे भी सीज कर लिया गया है।

रोहित सिंह मिथिलेश

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में ऑनर कीलिंग : लव मैरीज करने पर युवती की हत्या, चाचा ने पकड़ा पैर, भाई ने काट दिया गला बलिया में ऑनर कीलिंग : लव मैरीज करने पर युवती की हत्या, चाचा ने पकड़ा पैर, भाई ने काट दिया गला
बलिया : छपरा-बलिया रेल खंड पर बैरिया थाना क्षेत्र के बकुलहा रेलवे ट्रैक के किनारे बिना कपड़ों के सिर कटी...
बलिया के शिक्षकों का खराब हो रहा CIBIL स्कोर, 27 नवंबर को आंदोलन का अल्टीमेटम
टीचिंग और BLO की दोहरी जिम्मेदारी से बढ़ा तनाव, शिक्षिका ने दिया इस्तीफा
24 November Ka Rashifal : जानिएं कैसा रहेगा अपना सोमवार
Ballia News : दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, युवक समेत चार रेफर
बलिया पुलिस का विशेष अभियान : 8876 वाहनों का चालान,  240 सीज, एक करोड़ अट्ठारह लाख अट्ठानबे हजार जुर्माना
Ballia News : चार दिन बाद मिला युवक का शव, मची चीख- पुकार