टीचिंग और BLO की दोहरी जिम्मेदारी से बढ़ा तनाव, शिक्षिका ने दिया इस्तीफा

टीचिंग और BLO की दोहरी जिम्मेदारी से बढ़ा तनाव, शिक्षिका ने दिया इस्तीफा

यह सिर्फ पिंकी सिंह की परेशानी नही है, कई अन्य शिक्षिकाओं को भी शारीरिक और मानसिक थकान का सामना करना पड़ रहा है। SIR कैंपेन के तहत BLO को वोटर लिस्ट वेरिफ़ाई के लिए घर-घर जाना पड़ता है। इससे कईंयों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। पिंकी सिंह के मामले की असली वजह यही है।

UP News : नोएडा की एक महिला टीचर ने काम के दबाव के चलते टीचर और ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BLO) पद से इस्तीफा दे दिया है। मामला नोएडा सेक्टर 34 स्थित गेझा के उच्च प्राथमिक स्कूल का है। महिला टीचर ने इससे पहले भी ड्यूटी न लगाने के लिए अपील की थी, लेकिन उसकी बात को तवज्ज़ो नहीं दिया गया। अब टीचर ने बीएलओ के ग्रुप पर इस्तीफा पत्र लिखकर अपलोड कर दिया है। उनका इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिंकी सिंह नोएड सेक्टर 94 स्थित गेझा गांव के उच्च प्राथमिक स्कूल में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि पिंकी सिंह थायराइड की समस्या से ग्रस्त हैं। वह घर में भी पारिवारिक परेशानियों का सामना कर रही है, जिसके चलते वह दोनों जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रही थी। सहायक अध्यापिका पिंकी सिंह ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा, ‘मेरा BLO का पार्ट नंबर 206 है। मतदाता स्थल रॉकवुड स्कूल है, जो कि नोएडा सेक्टर 33 में स्थित है।

यह भी पढ़े 27 October Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल

मैं 215 मतदाताओं का ऑफलाइन डाटा फीड कर दिया है। मैं अब अपनी जॉब से इस्तीफा दे रही हूं, क्योंकि अब मुझे यह काम नहीं हो पाएगा। उन्होंने आगे लिखा ना शिक्षण कार्य हो पाएगा और ना ही बीएलओ का कार्य कर पाउंगी। साथ ही लिखा कि मुझे निर्देशित करें कि मैं अपना निर्वाचन सामग्री किसे वापस दूं। हालांकि, पिंकी सिंह की अपील पर अभी तक किसी भी उच्च अधिकारियों की ओर से कोई कार्यवाही या प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़े बलिया में DJ की तेज आवाज बनीं मुसीबत, संचालक गिरफ्तार

60 BLO और 7 सुपरवाइजरों पर FIR के निर्देश
इससे पहले डीएम नोएडा मेधा रूपम ने SIR में लापरवाही के मामले में 60 BLO और 7 सुपरवाइजरों के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए थे। डीएम की इस सख्ती के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। डीएम खुद जिले में 4 नवंबर से चल रहे SIR कैंपेन की निगरानी कर रही हैं। यह कैंपेन 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया के शिक्षकों का खराब हो रहा CIBIL स्कोर, 27 नवंबर को आंदोलन का अल्टीमेटम बलिया के शिक्षकों का खराब हो रहा CIBIL स्कोर, 27 नवंबर को आंदोलन का अल्टीमेटम
बलिया : परिषदीय विद्यालयों के लगभग 16,000 शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी पिछले एक वर्ष से वेतन में देरी की समस्या...
टीचिंग और BLO की दोहरी जिम्मेदारी से बढ़ा तनाव, शिक्षिका ने दिया इस्तीफा
24 November Ka Rashifal : जानिएं कैसा रहेगा अपना सोमवार
Ballia News : दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, युवक समेत चार रेफर
बलिया पुलिस का विशेष अभियान : 8876 वाहनों का चालान,  240 सीज, एक करोड़ अट्ठारह लाख अट्ठानबे हजार जुर्माना
Ballia News : चार दिन बाद मिला युवक का शव, मची चीख- पुकार
फेफना खेल महोत्सव : पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के नेतृत्व में क्लस्टर दो का शानदार आगाज