Flood in Ballia : बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे परिवहन मंत्री, दुबेछपरा, नौरंगा, दुबहड़ और हल्दी इत्यादि गांव के लोगों का बंधाया ढांढस




बलिया : जनपद में बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों की पीड़ा को जानने के लिए मंगलवार को प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के जहाज से मंत्री बाढ़ विभाग के अधिकारियों संग विभिन्न गांवों में बाढ़ व कटान की स्थिति का निरीक्षण किया। मंत्री मझौवां में जहाज पर सवार हुए और यहां से दुबेछपरा व नौरंगा में बाढ़ की स्थिति को देखा।

नौरंगा में मंत्री जहाज से उतर कर गांव में लोगों के बीच गए और उनकी समस्याओं को सुनें। यहां लोगों ने चिकित्सा आदि कई समस्याओं को बताया जिस पर मंत्री ने तत्काल प्रशासन से वार्ता कर समाधान के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान परिवहन मंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा की इस घड़ी में हर एक प्रभावित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।

दयाशंकर सिंह ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रभावित लोगों को यथाशीघ्र आवश्यक राहत और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान नौरंगा के पास चक्की गांव के लोग किनारे पर जहाज देखकर आवाज देने लगे जिस पर मंत्री दयाशंकर सिंह ने जहाज न जाने की स्थिति में नाव पर बैठ कर जनता के बीच पहुंचे। यहां मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना और राहत सामग्री आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लेकर पूरी तरह से संवेदनशील हैं और कई मंत्रियों को बाढ़ पीड़ितों के बीच जाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में बाढ़ पीड़ितों को किसी भी तरह दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। दवा व राशन आदि की समुचित व्यवस्था के लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं और वो हरसंभव मदद कर भी रहे हैं।

कहा कि एनडीआरएफ की टीम पूरे जिले में मोर्चा संभाली हुई है। इस बीच मंत्री ने नगर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों धरनीपुर, दुबहड़, भड़सर, बसरीकापुर, ओझवलिया, बहादुरपुर, नंदपुर, सुल्तानपुर, हल्दी व भरसौता का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, बाढ़ विभाग के एक्सईएन संजय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता एके सिंह, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, राजेन्द्र सिंह, अनिल पांडेय, महामंत्री अमरीश पांडेय आदि मौजूद रहे।

Related Posts
Post Comments



Comments