Flood in Ballia : उफनाई गंगा में डूबने से देवदत्त सिंह की मौत




मझौवां, बलिया : बैरिया तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत जगदेवा के चिंतामणि राय के टोला निवास देवदत्त सिंह (66) की मौत गुरुवार की रात बाढ़ की पानी में डूबने से हो गयी। शुक्रवार की सुबह उनका शव चिमनी के गढ्ढा के समीप मिला।
देवदत्त सिंह दया छपरा ढाला से सब्जी वगैरह लेकर देर रात नाव न उपलब्ध होने के कारण दयाछपरा चिमनी ढाला से पानी हेलकर घर जा रहे थे। इसी दौरान वे असंतुलित होकर खाई में चले जाने से डूब गये। चिमनी ढाला पर शव दाह कर रहे लोगों ने ग्रामीणों को सूचना दिया। इस पर परिजन रात्रि में ढूंढने का प्रयास किये, परंतु कहीं पता नहीं चला।
शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे पुनः तलाश की जा रही थी, तभी उनका गमछा दिखाई दिया। उसी के सहारे उन्हें बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने पंचायतनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस घटना से चिंतामणि राय के टोला में कोहराम मचा हुआ है।
हरेराम यादव

Related Posts
Post Comments



Comments