Ballia News : अधिशाषी अधिकारी के आवास पर कूड़ा फेंककर शोर-शराबा करने के मामले में एफआईआर




बलिया : नगर पालिका परिषद बलिया के अधिशाषी अधिकारी सुभाष कुमार के सरकारी आवास के द्वार पर कुड़ा व गन्दगी डाल कर नारेबाजी करते हूए शोर शराबा करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने एक सभासद तथा एक पूर्व सभासद समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अधिशाषी अधिकारी के चौकीदार सुनिल कुमार पुत्र मोतीलाल (निवासी : जगदीशपूर पानी टंकी) की तहरीर पर की है।
जगदीशपूर पानी टंकी परिसर व आवास अधिशासी अधिकारी पर चौकीदार के रुप में कार्यरत सुनिल कुमार ने पुुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि एक सभासद तथा एक पूर्व सभासद समेत अन्य लोग पहुंचे और अधिशाषी अधिकारी सुभाष कुमार के सरकारी आवास के द्वार पर कुड़ा व गन्दगी डाल कर नारेबाजी करते हूए शोर शराबा करने लगे। इनके इस कृत्य के कारण प्रार्थी अपने कर्तव्यों का निर्वगन में जान माल का खतरा है। उक्त घटना को शोशल मडिया पर अपलोड करके इन लोगों द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है। उक्त घटना के बाद प्रार्थी सहम गया था। इनके द्वारा किये गये कार्य से प्रार्थी और अधिशासी अधिकारी का परिवार डरा और सहमा है। कूड़ा फेंक देने के कारण संक्रमण बिमारी फैलने की सम्भावना बन गयी थी।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments