बलिया में युवक को गोलियों से भूनने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो घायल



Ballia News : बलिया की स्वाट/सर्विलांस और रसड़ा कोतवाली पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चखना दुकानदार की हत्या में शामिल पांच बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इसमें दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा व दो बाइक बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश शुक्ल ने बताया कि शुक्रवार को तड़के पांच बजे मुंडेरा रोड कटुहरा में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को स्वाट/सर्विलांस व रसड़ा कोतवाली की पुलिस टीम इलाके में मामूर थी। इस बीच, पुलिस टीम ने कुछ संदिग्ध लोगों का चेकिंग का प्रयास किया, तो संदिग्ध लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में मंजीत सिंह उर्फ ओम सिंह पुत्र स्व. अरविंद सिंह (निवासी मडहीं थाना कासिमाबाद गाजीपुर) के बाएं पैर में गोली लगी। जबकि संदीप सिंह उर्फ गोलु सिंह पुत्र शमशेर सिंह (निवासी खजुरगांव थाना कासिमाबाद गाजीपुर) के बाएं पैर में गोली लगी है।
इनके साथ ही अतुल सिंह उर्फ बब्बू सिंह बृजेश सिंह (निवासी : खजुरगांव थाना कासिमाबाद गाजीपुर), प्रवीण सिंह उर्फ गोलु पुत्र नरेंद्र उर्फ (निवासी : शेखनपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर) व प्रभात सिंह उर्फ बंटी पुत्र संजय सिंह (निवासी : खजुरगांव थाना कासिमाबाद गाजीपुर) को पकड़ लिया गया। पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि घायल बदमाशों द्वारा 25 दिसम्बर की रात करीब 10 बजे राघोपुर चट्टी पर संतोष सिंह उर्फ बागी (निवासी थाना कासिमाबाद गाजीपुर) की गोली मारकर हत्या की गयी थी। घायल बदमाशों मंजीत सिंह उर्फ ओम सिंह व संदीप सिंह उर्फ गोलु सिंह का उपचार सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। पकडे गये बदमाशों के कब्जे से पिस्टल, तमंचा व कारतूस तथा दो मोटर साइकिल बरामद हुई है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments