ताउम्र देश भक्त क्रांतिकारियों पर चलती रही नवल जी की कलम : डॉ जनार्दन राय

ताउम्र देश भक्त क्रांतिकारियों पर चलती रही नवल जी की कलम : डॉ जनार्दन राय

बलिया : बलिया हिंदी प्रचारिणी सभा के चलता पुस्तकालय सभागार में जनपद के रचनाकार, समाजवादी विचारक पं. रमाशंकर पाण्डेय 'नवल' जी की 97वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। नवल जी के चित्र पर अध्यक्ष एवं परिवार जनों ने पुष्प माला अर्पित किया। रसराज ने वाणी वंदना 'वंदन तेरे चरण कमल का, हे वीणा वरदायिनी' प्रस्तुत किया। वाणी वंदना काशी ठाकुर ने की।


अध्यक्षीय सम्बोधन में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जनार्दन राय ने कहा कि पं. नवल जी क्रान्तिकारी विचारधारा के पोषक थे। इनकी कलम ताउम्र देश भक्त क्रांतिकारियों पर चलती रही। ये भारतीय साहित्य के अनमोल अध्येता के रूप में रेखांकित किये जायेंगे। यकीन है, आने वाली पीढियां उन्हें श्रद्धा से याद करेंगी।

महर्षि अशोक ने कहा कि नवल जी का साहित्य दर्शन क्रांतिकारी, समाजवादी और लोकतान्त्रिक है। वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी पं. रामविचार पाण्डेय ने कहा कि नवल जी का पूरा जीवन संघर्षमय रहा। वे खरे स्वभाव के थे। किसी प्रकार की गलती  बर्दाश्त नहीं करते थे। प्रो. प्रमोद शंकर पाण्डेय ने कहा कि नवल जी का साहित्य भारतीय समाज के विभिन्न स्वरूपों का दिग्दर्शन कराने के साथ ही सत्पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

यह भी पढ़े Ballia में बाल विवाह को ‘ना’ कहने वाली बेटियों का सम्मान

रमेशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि नवल जी स्पष्ट वादी, करुण हृदयी एवं निर्भीक व्यक्तित्व के धनी थे। डॉ. कादम्बिनी ने गज़ल पढ़ कर काव्य गोष्ठी की शुरुआत की। शशि प्रेम देव, मोहन जी सत्यांश, श्वेतांक सिंह, राजेन्द्र भारती, डॉ. विश्राम यादव, सुदर्शन राय, रामभरोसे जी, फतेहचंद 'बेचैन 'शिवजी पाण्डेय 'रसराज', रामसकल गिरि, संजय सिंह, श्वेता पाण्डेय, प्रेमशंकर पाण्डेय, सुशीला पाल, सत्यप्रकाश दूबे, दिव्य धंगर आदि ने अपनी कविताओं के माध्यम से विभिन्न पक्ष पर प्रकाश डाला। पं. भोला नाथ मिश्र ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ. राजेन्द्र भारती ने किया।

यह भी पढ़े 11 October 2025 Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत Ballia News : डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत
बलिया : हल्दी क्षेत्र के नीरुपुर ढाले के पास शुक्रवार शाम 11 वर्षीय दिव्यांशु गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता की डूबने...
Ballia में एकदिवसीय युवा उत्सव में दिखी प्रतिभा की चमक
बेटे अब्दुल्ला को लेकर अचानक अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे आजम खां, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर कही बड़ी बात!
Ballia Breaking : प्रधान के घर में घुसकर दबंगई, मारपीट और धमकी, तोड़ी गाड़ियां
नौकरी का 10 साल बेमिसाल : बेलहरी के शिक्षकों ने कुछ यूं बांटी खुशियां
बलिया में फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता
फेसबुक पर शिक्षिका को किया बदनाम, टूटी सगाई