ताउम्र देश भक्त क्रांतिकारियों पर चलती रही नवल जी की कलम : डॉ जनार्दन राय

ताउम्र देश भक्त क्रांतिकारियों पर चलती रही नवल जी की कलम : डॉ जनार्दन राय

बलिया : बलिया हिंदी प्रचारिणी सभा के चलता पुस्तकालय सभागार में जनपद के रचनाकार, समाजवादी विचारक पं. रमाशंकर पाण्डेय 'नवल' जी की 97वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। नवल जी के चित्र पर अध्यक्ष एवं परिवार जनों ने पुष्प माला अर्पित किया। रसराज ने वाणी वंदना 'वंदन तेरे चरण कमल का, हे वीणा वरदायिनी' प्रस्तुत किया। वाणी वंदना काशी ठाकुर ने की।


अध्यक्षीय सम्बोधन में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जनार्दन राय ने कहा कि पं. नवल जी क्रान्तिकारी विचारधारा के पोषक थे। इनकी कलम ताउम्र देश भक्त क्रांतिकारियों पर चलती रही। ये भारतीय साहित्य के अनमोल अध्येता के रूप में रेखांकित किये जायेंगे। यकीन है, आने वाली पीढियां उन्हें श्रद्धा से याद करेंगी।

महर्षि अशोक ने कहा कि नवल जी का साहित्य दर्शन क्रांतिकारी, समाजवादी और लोकतान्त्रिक है। वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी पं. रामविचार पाण्डेय ने कहा कि नवल जी का पूरा जीवन संघर्षमय रहा। वे खरे स्वभाव के थे। किसी प्रकार की गलती  बर्दाश्त नहीं करते थे। प्रो. प्रमोद शंकर पाण्डेय ने कहा कि नवल जी का साहित्य भारतीय समाज के विभिन्न स्वरूपों का दिग्दर्शन कराने के साथ ही सत्पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

यह भी पढ़े बेवफाई का सिंबल : धोखेबाज पत्नियों के लिए हरी टोपी पहनने का रिवाज !

रमेशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि नवल जी स्पष्ट वादी, करुण हृदयी एवं निर्भीक व्यक्तित्व के धनी थे। डॉ. कादम्बिनी ने गज़ल पढ़ कर काव्य गोष्ठी की शुरुआत की। शशि प्रेम देव, मोहन जी सत्यांश, श्वेतांक सिंह, राजेन्द्र भारती, डॉ. विश्राम यादव, सुदर्शन राय, रामभरोसे जी, फतेहचंद 'बेचैन 'शिवजी पाण्डेय 'रसराज', रामसकल गिरि, संजय सिंह, श्वेता पाण्डेय, प्रेमशंकर पाण्डेय, सुशीला पाल, सत्यप्रकाश दूबे, दिव्य धंगर आदि ने अपनी कविताओं के माध्यम से विभिन्न पक्ष पर प्रकाश डाला। पं. भोला नाथ मिश्र ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ. राजेन्द्र भारती ने किया।

यह भी पढ़े हाइवे पर भीषण सड़क हादसा : कई वाहन टकराए, सात लोग जिन्दा जले

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia Education : जेएनसीयू बलिया और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के बीच एमओयू, जानिएं इसके लाभ Ballia Education : जेएनसीयू बलिया और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के बीच एमओयू, जानिएं इसके लाभ
बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के बीच बुधवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञाप...
बलिया DM के हाथों सम्मानित हुए 210 BLO और सुपरवाइजर
'फेफना खेल महोत्सव' की ट्रॉफी का अनावरण कर पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बताई महत्वपूर्ण बातें
सुहागरात पर खुल गई दूल्हे की पोल, चौथे दिन दुल्हन ने मांगा तलाक
10, 14 और 17 दिसम्बर को बदले रूट से चलेगी कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस
आज वाया बलिया, गाजीपुर चलेगी यह विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी
कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें 10 दिसम्बर का Rashifal