लापरवाही पर बलिया डीएम सख्त : दो अधिकारियों का रोका वेतन, कई को मिली कड़ी फटकार

लापरवाही पर बलिया डीएम सख्त : दो अधिकारियों का रोका वेतन, कई को मिली कड़ी फटकार

बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड एवं 5 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने योजनाओं की धीमी प्रगति तथा कम रैंकिंग पर अधिकारियों से नाराज़गी व्यक्त की और समयबद्ध ढंग से लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि योजना में जिले की रैंकिंग ‘डी’ आई है, जो बेहद असंतोषजनक है। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के 1300 कोटेदारों को हर हाल में योजना का कनेक्शन दिलाया जाए। यदि कोई कोटेदार कनेक्शन लेने से इंकार करता है तो उसकी दुकान निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी को आदेश दिया गया कि जिले की सभी 940 ग्राम पंचायतों के प्रधान भी इस योजना से जुड़ें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस महीने कम से कम 400 नए कनेक्शन पूरे किए जाने चाहिए।

खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया कि सभी ब्लॉकों के बीईओ और संबंधित शिक्षकों को कनेक्शन अनिवार्य रूप से दिलाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में तैनात सभी सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, जिनके निजी आवास बलिया में हैं, उन्हें भी योजना से जोड़ना अनिवार्य होगा। कनेक्शन न लेने पर उनका वेतन रोक दिया जाएगा। आईसीडीएस पोषण अभियान में ‘डी’ रैंकिंग आने पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को फटकार लगाई और जल्द से जल्द ‘ए’ रैंक लाने के निर्देश दिए। सेतु निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी रैंकिंग सुधारने का आदेश दिया गया। बैठक में अनुपस्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा समाज कल्याण अधिकारी (विकास) का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़े बलिया में स्थायी लोक अदालत का बड़ा फैसला, दो वादियों को मिला न्याय


5 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा

यह भी पढ़े प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर हाईकोर्ट सख्त, डिजिटल अटेंडेंस सुनिश्चित करें सरकार

जिलाधिकारी ने बड़ी परियोजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि खनवर-नगरा-रसड़ा मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक सड़क चौड़ीकरण का काम प्रगति पर है, लेकिन सड़क पर खड़े पेड़ और बिजली के खंभे अब तक नहीं हटे हैं। उन्होंने इस लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए पीडब्ल्यूडी एक्सियन को निर्देश दिया कि वन विभाग की देरी की रिपोर्ट शासन स्तर पर भेजी जाए। उन्होंने कहा कि विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, डीडीओ आनंद प्रकाश, डीसी मनरेगा रिचा वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

लापरवाही पर बलिया डीएम सख्त : दो अधिकारियों का रोका वेतन, कई को मिली कड़ी फटकार लापरवाही पर बलिया डीएम सख्त : दो अधिकारियों का रोका वेतन, कई को मिली कड़ी फटकार
बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड एवं 5 करोड़ रुपए से अधिक...
बलिया में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार
18 November Ka Rashifal : पढ़ें आज का राशिफल
फौजी प्रेमी ने की थी 11 वीं में पढ़ने वाली प्रेमिका की हत्या, ऐसे खुला राज
Road Accident In Ballia : दुकान पर बैठे पांच लोगों पर चढ़ी बेकाबू कार, एक की मौत
वेतन-बोनस की मांग को लेकर बलिया नगर पालिका कार्यालय में तालाबंदी
बलिया में आटोपार्टस की दुकान में लगी भीषण आग, कार समेत लाखों का सामान स्वाहा