वैटरन्स डे पर वीर नारियों और भूतपूर्व सैनिकों को बलिया डीएम ने किया सम्मानित



बलिया : भारत के आर्म्ड फ़ोर्सेज के वेटरन्स की बहादुरी, समर्पण और बलिदान को सम्मान देने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम जोश, गर्व और सम्मान के माहौल में संपन्न हुआ। इसमें जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा वीर नारियों, पदक विजेताओं और पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने वीर नारियों और वेटरन्स की नि:स्वार्थ सेवा की सराहना की। उनका आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने वेटरन्स को भरोसा दिलाया कि उनकी हर सम्भव मदद और समस्या समाधान के लिए प्रशासन हमेशा तत्पर हैं।

सम्मानित होने वालों में शहीद सिपाही संगम राम की पत्नी श्रीमती बतखी देवी, नायब सूबेदार बच्चा सिंह की पत्नी श्रीमती लालझरी देवी, सिपाही राम लाल राम की पत्नी श्रीमती चंदावती देवी, जीएनआर रमाशंकर यादव की पत्नी आशा देवी, हवलदार मुन्नी लाल की पत्नी उर्मिला देवी, नायक हरिन्द्र यादव की पत्नी गायत्री यादव, नायक राजेश कुमार यादव की पत्नी उर्मिला देवी, जीएनआर अवनीश यादव के पिता शिवजी यादव, सिपाही चौधरी प्रसाद की पत्नी तुलसी देवी, सिपाही मकसूदन की पत्नी सरली देवी, सिपाही अब्दुल मजिद की पत्नी जहीदा खातून, सिपाही गौरीशंकर सिंह की पत्नी फूलवसिया देवी, सिपाही गजाधर सिंह की पत्नी बनवासो देवी, सिपाही देवतानंद की पत्नी कमला देवी, सिपाही शिवपूजन की पत्नी मुनेश्वरी देवी, नायक वीरेन्द्र सिंह की पत्नी आशा देवी के अलावा पूर्व सैनिक जेपी पांडेय, ध्रुव नारायण सिंह, श्याम नारायण यादव, रमेश कुमार सिंह, राधा कृष्ण यादव, प्रेमशंकर सिंह यादव, अमित कुमार सिंह, सुनील सिंह, राजेश मिश्र, कृपा शंकर यादव, अभिमन्यु सिंह, मनोज सिंह, वीना देवी, भोला प्रसाद शामिल रहे। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी विंग कमांडर नरेन्द्र कुमार सिंह ने देश की रक्षा में भारतीय सशस्त्र बलों के योगदान को याद करते हुए पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ सहायक श्रीमती सुनिता सुमन व कनिष्ठ सहायक शिवशंकर सिंह और कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने सहयोग से किया।



Related Posts
Post Comments



Comments