फौजी प्रेमी ने की थी 11 वीं में पढ़ने वाली प्रेमिका की हत्या, ऐसे खुला राज

फौजी प्रेमी ने की थी 11 वीं में पढ़ने वाली प्रेमिका की हत्या, ऐसे खुला राज

प्रयागराज : प्रयागराज के थरवई इलाके के सूनसान जंगल में जमीन के अंदर दफन मिली ग्यारहवीं की छात्रा की हत्या उसके फौजी प्रेमी ने किया था। शादी अन्यत्र तय हो जाने के बाद रास्ते से हटाने के लिए फौजी ने धोखे से जंगल में बुलाकर छात्रा की हत्या कर दी और शव को जमीन के अंदर दबा दिया। सेना में नायक पद पर तैनात आरोपी दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत व डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि 10 नवंबर को कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली 11वीं की छात्रा स्कूल जाने के बाद से लापता हो गई थी। इसके बाद 15 नवंबर थरवई के लखरावां गांव के पास जमीन में दफन शव मिला था। घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूरी पर बैग मिला। इसमें काॅपी-किताब के अलावा सिंदूर की डिबिया व शीशा था। एक कॉपी पर दीपक नाम लिखकर उसके आगे मोबाइल नंबर लिखा था। इंस्टाग्राम की चैटिंग से भी सुराग मिले थे। घटना के बाद कैंट थाना क्षेत्र समेत अन्य चौराहों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।

बालसन चौराहे पर बाइक सवार आरोपी कैमरे में दिखा, उसके पीछे स्कूल ड्रेस में छात्रा बैठी थी। बाइक नंबर और मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान की गई। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थरवई थाना क्षेत्र के गांव कुसुंगुर निवासी आरोपी दीपक को पुराना पुल मनसइता नदी के पास से दबोच लिया गया। घटना में प्रयुक्त फावड़ा, चाकू व बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी को पुलिस मंगलवार को जिला अदालत में पेश करेगी।

यह भी पढ़े Ballia News : चित्रगुप्त मंदिर का निर्माण शुरू, 23 अक्टूबर को होगा सामूहिक पूजन

30 नवंबर को आरोपी की होनी थी शादी
आरेापी ने पूछताछ में बताया कि वह पटियाला में ट्रेड गनर के रूप में कार्यरत है। 30 नवंबर को सोरांव थाना क्षेत्र की एक युवती से उसकी शादी होनी है, इसलिए वह आठ नवंबर से छुट्टी पर चल रहा है। उसने बताया कि छात्रा के मामा का घर उसके गांव कुसुंगुर के पास है। छात्रा के ममेरे भाई गांव के ही एक मैदान में दौड़ने आया करते थे। इसके बाद से वह छात्रा को जानने लगा था। करीब आठ माह पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई।

यह भी पढ़े पत्नी के टॉर्चर से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, Video में बोला- बस इतनी ही थी जिंदगी

बालसन चौराहे पर मिली थी छात्रा
पूछताछ में आरोपी बताया कि जून माह में छात्रा से प्रयागराज में पहली मुलाकात हुई। दोनों में चैटिंग और वीडियो कॉलिंग होने लगी। इस बीच फेसबुक आईडी समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से छात्रा को पता चला कि उसकी शादी तय हो गई है। वह अपने साथ शादी करने के लिए जिद करने लगी। काफी मनाने के बावजूद वह अड़ी रही। शादी करने का झूठा वादा कर उसे 10 नवंबर को स्कूल के बहाने बालसन चौराहे पर मिलने के लिए बुला लिया।

आरोपी की ओर से पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार बाइक पर छात्रा को बिठाने के बाद वह कंपनी बाग गया। शाम पांच बजे तक साथ रहने के बाद उसे घटनास्थल पर ले गया। इसके बाद चाकू से उसकी हत्या कर दोनों पैर उसी के दुपट्टे से बांध दिया और फिर पास के मंदिर के पास रखे फावड़े की मदद से उसे जमीन में दफना कर फरार हो गया। छात्रा के बैग को घटनास्थल से करीब डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी पर फेंक दिया।

हैरत की बात यह है कि शव मिलने की सूचना पर जब भीड़ जुटी थी तो उसी भीड़ में लड़की की हत्या का कातित सेना का जवान भी खड़ा हुआ था। आरोपी फौजी का गांव कैंटोनमेंट एरिया के पास एक गांव में बताया जा रहा है। यह पटियाला में बोफोर्स में बतौर पायलट तैनात है। शादी तय होने के बाद वह घर छुट्टी लेकर आया था। लड़की के बराबर दबाव बनाने के चलते वह मामला सार्वजिनक हो जाने के कारण डर गया। उसे भय था कि मामला खुल गया तो उसकी शादी भी टूट सकती है। इसके भय से इसने लड़की की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया।  

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

फौजी प्रेमी ने की थी 11 वीं में पढ़ने वाली प्रेमिका की हत्या, ऐसे खुला राज फौजी प्रेमी ने की थी 11 वीं में पढ़ने वाली प्रेमिका की हत्या, ऐसे खुला राज
प्रयागराज : प्रयागराज के थरवई इलाके के सूनसान जंगल में जमीन के अंदर दफन मिली ग्यारहवीं की छात्रा की हत्या...
Road Accident In Ballia : दुकान पर बैठे पांच लोगों पर चढ़ी बेकाबू कार, एक की मौत
वेतन-बोनस की मांग को लेकर बलिया नगर पालिका कार्यालय में तालाबंदी
बलिया में आटोपार्टस की दुकान में लगी भीषण आग, कार समेत लाखों का सामान स्वाहा
बलिया में गहराया शिक्षकों का वेतन संकट : भुगतान के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने उठाया यह कदम
17 November Ka Rashifal : पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में 6 लुटेरे गिरफ्तार