कोटेदार की शिकायत पर एक्शन, घुसखोर आपूर्ति निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार



प्रयागराज : एंटी करप्शन टीम ने सप्लाई इंस्पेक्टर को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। सप्लाई इंस्पेक्टर सरकारी कंट्रोल के दुकानदारों से हर महीने रिश्वत देने के लिए दबाव डाल रहा था। शिकायत की जांच के बाद एंटी करप्शन की टीम ने झूंसी में एक सब्जी की दुकान पर ट्रैप लगाया। तय स्थान पर पहुंचने के बाद सप्लाई इंस्पेक्टर ने जैसे ही रुपए लिए टीम ने उसे धर दबोचा। पकड़ा गया सप्लाई इंस्पेक्टर नन्द किशोर यादव है। गिरफ्तार करने के बाद टीम उसे झूंसी थाना ले आई। यहां लाने के बाद उसका हाथ धुलवाया गया तो रिश्वत लेने के पुख्ता प्रमाण सामने आए।

पुलिस ने बताया कि बसना खास के सरकारी कंट्रोल के दुकानदार राजमनी ने एंटी करप्शन में 7 और 13 नवम्बर को लिखित शिकायत किया था कि इलाके का सप्लाई इंस्पेक्टर नन्द किशोर यादव दुकान के बारे में आने वाली फर्जी शिकायतों को निपटाने और कोटा बचाने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत हर महीने देने का दबाव पर डाल रहा है। एंटी करप्शन की टीम की जांच में शिकायत सही पाई गई। टीम ने कोटेदार के जरिए 14 नवंबर को सुबह झूंसी स्थित आवास विकास कालोनी योजना - 3 लेबर चौराहा स्थित सब्जी की एक दुकान के नजदीक सप्लाई इंस्पेक्टर को घूंस देने के बहाने बुलवाया। सप्लाई इंस्पेक्टर वहां रिश्वत लेने आया। सुबह 9.12 बजे जैसे ही उसने 10 हजार रुपए सप्लाई इंस्पेक्टर को दिया, आसपास मौजूद टीम ने सप्लाई इंस्पेक्टर को रंगेहाथ दबोच लिया। इस बीच वहां हड़कंप मच गया। रिश्वतखोर को पकड़कर टीम उसे झूंसी थाना ले आई। लिखापढ़ी करने के बाद उसे वाराणसी लेकर चली गई।



Comments