कोलकाता-गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों का होगा मानकीकरण, जानिएं नई संरचना




वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं परिचालिनिक सुगमता के लिए गाड़ी संख्या 13137/13738 कोलकाता-आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13121/13122 कोलकाता-गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस, 22323/22324 कोलकाता-गाजीपुर सिटी़-कोलकाता एक्सप्रेस गाड़ियों का मानकीकरण किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि मानकीकरण के फलस्वरूप इन गाड़ियों की रेक संरचना में परिवर्तन किया होगा।
गाड़ी संख्या 13137/13738 कोलकाता-आजमगढ़-कोलकाता में कोलकाता से 09 फरवरी, 2026 तथा आजमगढ़ से 10 फरवरी, 2026 से संशोधित संरचना के अनुसार शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, एलएसएलआरडी का 01 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
गाड़ी संख्या 13121/13122 कोलकाता-गाजीपुर सिटी़-कोलकाता में कोलकाता से 08 फरवरी, 2026 से तथा गाजीपुर सिटी से 09 फरवरी, 2026 से संशोधित संरचना के अनुसार शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, एलएसएलआरडी का 01 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
गाड़ी संख्या 22323/22324 कोलकाता-गाजीपुर सिटी़-कोलकाता में कोलकाता से 12 फरवरी, 2026 से तथा गाजीपुर सिटी से 13 फरवरी, 2026 से संशोधित संरचना के अनुसार शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, एलएसएलआरडी का 01 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Related Posts
Post Comments



Comments