लॉकेट पहनाने के बहाने बंद कराईं पत्नी की आंखें और रेत दिया गला



UP News : मेरठ के गंगानगर के अम्हेड़ा गांव में दिल दहलाने वाली खबर सामने आई। यहां एक युवक ने सात माह की गर्भवती पत्नी का चाकू और ब्लेड से कत्ल कर दिया। आरोपी ने खुद ही पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अम्हेड़ा गांव में भावनपुर निवासी रविशंकर ने पत्नी सपना (26) की चाकू और ब्लेड से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी ने पत्नी को गले में लॉकेट पहनाने के बहाने आंखें बंद करने के लिए कहा और फिर गला रेतने के बाद ताबड़तोड़ 20 वार किए। इससे गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। आरोपी ने खुद कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने बताया कि सपना की शादी इसी वर्ष जनवरी में हुई थी।
सीओ ने बताया कि सपना ससुराल से पांच दिन पहले बहन के घर आई थी। आरोपी ने पत्नी पर शक होने पर घटना को अंजाम दिया है। पूछताछ में रविशंकर ने बताया कि उसने सपना से कहा अपनी आंखें बंद करो, मैं तुम्हारे लॉकेट लाया हूं। अपने हाथों से गले में पहनाऊंगा। सपना ने आंखें बंद की और मैंने उसका गला रेत दिया। हालांकि परिजन दहेज हत्या का भी आरोप लगा रहे हैं। अम्हेड़ा निवासी मुन्ना ने बताया कि उसकी शादी लगभग 20 वर्ष पूर्व लिसाड़ी गेट के जाटव गेट निवासी सपना की बड़ी बहन ममता से हुई थी। शादी के बाद सास ससुर की मौत हो गई थी। इसके बाद ममता छोटी बहन सपना को लगभग पांच साल की आयु में अपने पास ले आई थी।
मुन्ना और ममता ने ही सपना को पढ़ाया था। उन्होंने इसी वर्ष 23 जनवरी को उसकी शादी किनानगर के रविशंकर से की थी। रविशंकर की गांव में ही किराना दुकान है। पांच दिन पूर्व ही सपना उनके घर आई थी। शनिवार सुबह रविशंकर ने पत्नी को फोन कर घर आने के लिए कहा। इसके बाद सुबह साढ़े 11 बजे रविशंकर उनके घर आ गया। इस दौरान मुन्ना काम पर गया हुआ था और उसके बच्चे स्कूल गए हुए थे। ममता घर के बाहर कुछ काम कर रही थी। इसी बीच आरोपी ने घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और पत्नी को लेकर मकान की पहली मंजिल पर चला गया। वहां दंपती में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोपी ने महिला पर चाकू और ब्लेड से वार कर दिए।
इससे महिला लहुलूहान हो गई। चीख पुकार सुनकर उसकी बहन व आसपास के लोग मौके पर दौड़े। दरवाजा बंद होने की वजह से लोग घर के अंदर नहीं जा सके। लेकिन वहां भीड़ जमा हो गई।आरोपी के कॉल पर पहुंची पुलिस ने आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया। तब तक सपना की मौत हो चुकी थी। लोगों ने आरोपी से हाथापाई का प्रयास किया, लेकिन पुलिस आरोपी को भीड़ से बचाकर थाने ले आई।

Comments