Ballia News : कच्ची दारू बनाने वाले चार गिरफ्तार




बलिया : बांसडीह कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को सरयू नदी के किनारे दियरा सुल्तानपुर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 70 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद की और मौके पर ही करीब 1500 लीटर लहन को नष्ट कर दिया। उप निरीक्षक सूरज पटेल पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें ग्रामीणों से दियरा सुल्तानपुर, सरयू नदी के तट पर अवैध शराब बनने की सूचना मिली।
सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल दबिश देकर संतोष बिंद, सूरज यादव, अवधेश साहनी व सुनील बिंद (निवासी सुल्तानपुर) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों के पास से 35 लीटर क्षमता वाले दो प्लास्टिक जरिकेन में कुल 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। इसके अतिरिक्त मौके से शराब बनाने के उपकरण एक साबूत पतीला, एक कटा हुआ पतीला और एक लोहे का ड्रम भी जब्त किया गया। साथ ही 15 सौ लीटर लहन को नष्ट करने की गई। पुलिस ने चारों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में पाबंद कर चालान न्यायालय भेज दिया।

Related Posts
Post Comments



Comments