शिक्षक ने खुद को गोली से उड़ाया, हेडमास्टर पर परेशान करने का आरोप

शिक्षक ने खुद को गोली से उड़ाया, हेडमास्टर पर परेशान करने का आरोप

UP News : उत्तर प्रदेश के जालौन में जूनियर हाईस्कूल के एक शिक्षक ने खुद को गोली से उड़ा लिया। बुलेट आंख के बगल से धंसी और सिर को चीरते हुए बाहर निकल गई। गोली की आवाज सुन परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो शिक्षक खून से लथपथ हालत में गिरे पड़े थे। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गये, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुरा गांव का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के साथ ही शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, शिक्षक के परिवार का आरोप है कि स्कूल के हेडमास्टर उन्हें पांच साल से परेशान कर रहे थे। डेढ़ साल से उन्हें वेतन नहीं मिला था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनिरुद्ध पाल (55) गोपालपुरा के केपीएच जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापक थे। उनका घर भी इसी गांव में है। परिवार में पत्नी रमन देवी और दो बेटे कमलेंद्र और बृजेंद्र हैं। छोटे बेटे बृजेंद्र ने बताया, सुबह 10 बजे पापा अपने कमरे में बैठे थे। उनकी लाइसेंसी राइफल उनके ही कमरे में टंगी थी। हम लोग अपने कमरे में थे, तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई। हम लोग मौके पर पहुंचे तो उनके सिर पर गोली लगी थी। खून से लथपथ हालत में उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई लेकर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

बताया कि, पापा को उनके स्कूल के हेडमास्टर समेत तीन लोग 5 साल से परेशान कर रहे थे। डेढ़ साल से उनको वेतन नहीं मिला था। जिसके चलते वो मानसिक रूप से परेशान थे। हम लोगों ने उन्हें समझाया था, लेकिन वो अंदर ही अंदर टूट गए थे। जिसके चलते ही उन्होंने गोली मारकर जान दे दी। वहीं, मृतक के छोटे भाई महेश पाल ने बताया कि स्कूल में पिछले 5 साल से तीन लोग उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे। न तो उन्हें पिछले एक-दो साल से वेतन नहीं दिया जा रहा था, न ही अन्य सुविधाएं।

यह भी पढ़े SIR को लेकर बलिया DM सख्त... मतदाता गणना प्रपत्र शीघ्र जमा कराने के निर्देश

दो-तीन बार भाई ने हमें बताया तो मैंने खुद स्कूल जाकर समझाने की बात कही तो उन्होंने मना कर दिया। कहने लगे कि स्कूल के लोग इसे धमकी मानेंगे। इससे प्रताड़ित होकर आज उन्होंने आत्महत्या कर ली। भाई सबसे सीनियर थे तो उनका वेतन ज्यादा था। इसके चलते भाई से 10-20 हजार रुपए हर महीने मांगे जाते थे। उन्होंने रुपए देने से मना कर दिया तो हेड मास्टर ने उनका वेतन रोक दिया। उनके नाम पर फर्जी केस कराए गए।

यह भी पढ़े सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज, पढ़ें 30 नवम्बर का राशिफल

बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश ने बताया अप्रैल से अनुरुद्ध को नियमित वेतन मिल रहा था। 1 साल पहले उन्हें सस्पेंड किया गया था। उस अवधि का वेतन निकलवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच की थी। अगर पेंडिंग वेतन की संस्तुति हेड मास्टर की तरफ से नहीं दी गई या उन्हें परेशान किया गया हो तो इसकी जांच कराएंगे। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, माधौगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विकेश बाबू ने बताया कि, 315 बोर की लाइसेंसी राइफल से गोल लगने से टीचर की मौत हुई है। परिवार ने स्कूल प्रबंधन पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। आरोपों की जांच की जा रही है। परिवार के लोगों से तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में ट्रेलर ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत ; पति का चल रहा उपचार बलिया में ट्रेलर ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत ; पति का चल रहा उपचार
बलिया : बेल्थरारोड मार्ग पर स्थित सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गात नवानगर चट्टी के पास सोमवार की देर शाम ट्रेलर की...
अपनी प्रस्तुतियों से पूरी महफिल पर छा जाते थे पं. काशी प्रसाद मिश्र
शिक्षक ने खुद को गोली से उड़ाया, हेडमास्टर पर परेशान करने का आरोप
संकल्प रंगोत्सव ने जीत लिया बलिया का दिल
बलिया में प्रतिमा स्थापना वार्षिकोत्सव और 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एक जनवरी से
बलिया के दिवंगत शिक्षक की पत्नी को टीएससीटी से मिला 50 लाख
29 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल