पुलिस ने 22 घंटे में सुलझाई मर्डर मिस्ट्री : पति का शव रेलवे ट्रैक पर छोड़ आई थी पत्नी, कातिल बीबी प्रेमी संग गिरफ्तार



अमरोहा : कस्बा अट्टा निवासी टिंकू की मौत ट्रेन की चपेट में आने से नहीं हुई थी, उसकी हत्या पत्नी ने प्रेमी से कराई थी। हादसे में मौत दर्शाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया था। 22 घंटे की माथापच्ची के बाद पुलिस के चौंकाने वाले खुलासे ने हर किसी को सन्न कर दिया। शराब पिलाने के बाद गमछे से गला घोंटकर टिंकू को मौत के घाट उतारा गया था। वजह यह थी कि टिंकू पत्नी के अवैध संबंधों में अड़चन बन रहा था, लिहाजा प्रेमी-प्रेमिका ने षडयंत्र रचते हुए उसे रास्ते से हटाने की पटकथा लिखी थी। पुलिस ने कातिल पत्नी को प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
14 जनवरी की सुबह नौगावां सादात रेलवे फाटक पर ट्रैक के बीचोबीच एक युवक का शव पड़ा मिला था। मृतक की शिनाख्त मंडी धनौरा के कस्बा अट्टा निवासी टिंकू के रूप में हुई थी। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने यानी दम घुटने से टिंकू की मौत होने की बात सामने आई। इतना ही नहीं, उसके शरीर में एल्कोहल की भी पुष्टि हुई थी।
पीएम रिपोर्ट में किसी बड़ी वारदात का इशारा मिलने पर पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई तो कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई। पुलिस के मुताबिक टिंकू पेशे से मजदूर था। साल 2020 में उसकी शादी संगीता के साथ हुई थी। वहीं, शादी के पहले से ही संगीता के बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव मानपुर निवासी पेशे से चालक नरसिंह देव से प्रेम संबंध थे, जो शादी के बाद भी खत्म नहीं हुए।
13-14 जनवरी की मध्य रात्रि नरदेव सिंह प्रेमिका संगीता से मिलने के लिए उसकी ससुराल आया था। इसी दौरान दोनों ने टिंकू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसके लिए नरदेव सिंह ने पहले टिंकू को भरपूर शराब पिलाई। टिंकू पर नशा हावी हो गया तो वह उसे रेलवे ट्रैक पर ले गया, जहां गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। फिर मौत को ट्रेन हादसा दर्शाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। गुरुवार को एएसपी अखिलेश भदौरिया ने पुलिस कार्यालय सभागार में हत्याकांड का खुलासा किया।
सिलाई के प्रशिक्षण के दौरान नर सिंह के संपर्क में आई थी संगीता
टिंकू की पत्नी संगीता कोतवाली चांदपुर के गांव सुंदरा की रहने वाली है। उसका प्रेमी नर सिंह भी सुंदरा गांव से सटे मानपुर का रहने वाला है। शादी से पहले संगीता बास्टा कस्बे में सिलाई सीखने जाती थी। इस दौरान वह नर सिंह के संपर्क में आ गई। दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। इनका प्रेम प्रसंग 11 साल से चल रहा था। साल 2020 में संगीता की शादी टिंकू के साथ हो गई। बताया जा रहा है कि नर सिंह ने संगीता पर शादी नहीं करने का दबाव बनाया था। लेकिन घर वालों के दबाव में संगीता ने टिंकू के साथ शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद भी दोनों का संपर्क बना रहा। टिंकू की गैरमौजूदगी में नर सिंह अक्सर संगीता से मिलता रहता था।

Related Posts
Post Comments



Comments