यूपी में ऑनर किलिंग : प्रेम प्रसंग में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या, एक महीने पहले भागकर की थी शादी



UP : उत्तर प्रदेश के एटा में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां लड़की और उसके प्रेमी की लाठी-डंडे और धारदार हथियार से निर्ममता से हत्या कर दी गई। दोनों ने एक महीने पहले ही घर से भागकर प्रयागराज के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। 19 साल की लड़की शनिवार को घर लौट आई। अगले दिन यानी रविवार को 24 साल का प्रेमी, लड़की से मिलने उसके घर पहुंच गया। दोनों छत पर बात कर रहे थे, तभी गुस्साए लोगों ने उन्हें लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। फिर लड़की और लड़के का गला रेत दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो लड़के की सांसें चल रही थीं। इसका वीडियो भी सामने आया है।
मामला थाना जैथरा क्षेत्र में रविवार रात 9 बजे की है। आरोप है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचा था। इसी दौरान युवती के परिजनों ने दोनों को एक साथ देख लिया। इसके बाद गुस्से में आए लोगों ने युवक-युवती को पकड़ लिया और बेरहमी से मारा पीटा, जिससे दोनों की मौत हो गई। युवती पर धारदार हथियार से भी हमला किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची जैथरा पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल कालेज भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक की पहचान लड़की के ही गांव के 24 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। दोहरी हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ फील्ड यूनिट टीम गांव पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह मेडिकल कालेज पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से घटना की जानकारी जुटाई।एसएसपी ने बताया कि गांव में स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। घटना की गंभीरता को देखते हुए जैथरा थाना पुलिस के साथ ही आसपास के अन्य थानों का बल भी गांव पहुंच गया था। एक साथ दो हत्याओं की घटना से गांव में सन्नाटा है। पुलिस की कई टीमें घटना से जुड़े हर पहलू की जांच में जुटी हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, साक्ष्य और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts
Post Comments



Comments