बलिया में विद्युत पोल तोड़ते हुए 20 फीट खाई में गिरा ट्रेलर



लक्ष्मणपुर, बलिया : ओवरटेक करते समय ट्रेलर चालक बचने के चक्कर में हाईटेंशन तार का खम्भा तोड़ने के बाद बीस फूट खाईं में चला गया। इसके बाद बसंतपुर विद्युत उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति दस घंटे तक ठप हो गई। चालक और खलासी बाल बाल बच गए।
ट्रेलर चालक राजकुमार चौधरी (40) ने बताया कि वह अपने खलासी आदित्य के साथ गोरखपुर से बिहार लाल बालू लोड करने जा रहे थे। रात करीब दो बजे मगई नदी पुल से उत्तर रहे थे, तभी सामने से ओवरटेक कर एक ट्रक दाहिने तरफ आ गया और बचने के चक्कर में ट्रेलर हाईटेंशन खम्भा को तोड़ कर खाई में चला गया। हादसे में 33 हजार सप्लाई का खम्भा टूट गया और बसंतपुर विद्युत उपकेंद्र से 35 गांवों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इसी तरह तीन दिन पहले खमीरपुरडीह में किसी अज्ञात वाहन ने 33 हजार सप्लाई का खम्भा क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसके कारण 16 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहीं। इस संबंध में अवर अभियंता प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेलर के टक्कर से खम्भा टूट गया था। दूसरा खम्भा लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दिया गया है।

Related Posts
Post Comments



Comments