बलिया में दर्दनाक हादसा : बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, रोया हर दिल

बलिया में दर्दनाक हादसा : बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, रोया हर दिल

सिकन्दरपुर, बलिया : कल जहां बसती थी खुशियां, आज हैै मातम वहां... वक्त ही लाया था बहारें, वक्त ही लाया है खिजां...। कुछ ऐसी ही तस्वीर सिकन्दरपुर के नगरा मोड़ निवासी उस परिवार में दिखी, जहां बेटी की शादी की तैयारियों के बीच बेटे की अर्थी उठी। इकलौते बेटे के शव को सीने से लगाने की जुगत में मां रोते-रोते अचेत हो जा रही थी। पिता को मानों काठ मार गया हो। भाई की मौत से बहनों का रोते-रोते बुरा हाल था। वहीं, आस-पास के लोगों की जुटी भीड़ भी सुबक रही थी। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि क्या कहकर इस परिवार को ढ़ांढ़स बंधाया जाय। 

वाक्या सिकन्दरपुर नगर पंचायत एरिया का है। मूल रूप से खेजुरी थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी शशिकांत गुप्ता दो दशक से सिकंदरपुर में मोटरपार्ट्स की दुकान चलाते हैं। वहीं, परिवार के साथ रहते भी है।उनकी दोनों बेटियां प्रयागराज में रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती हैं। जबकि इकलौता बेटा शिवम सिकंदरपुर में मां और पिता के साथ रहता था। वह ग्यारहवीं का छात्र था। पिता ने बड़ी बेटी जूही की शादी सुखपुरा थाना क्षेत्र निवासी विशाल गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता के साथ तय किया था। शनिवार (9 दिसम्बर) को बरात आनी थी।

घर-परिवार का माहौल पूरी तरह शादी के रंग में रंग चुका था। परिजन शादी की तैयारी में जुटे थे। नाते-रिश्तेदारों का आना जाना लगा था।गुरुवार को घर में हल्दी का रस्म होना था। उधर, जूही की शादी में शामिल होने के लिए बुधवार को प्रयागराज से उसकी सहेली प्रियंका अपने भाई शिवांश के साथ आई थी। गुरुवार को दादर एक्सप्रेस पकड़वाने के लिए शिवम, शिवांश को बेल्थरारोड जा रहा था। लेकिन रास्ते में पीछे से आ रही एंबुलेंस रूपी मौत ने शिवम को झपट लिया। जबकि शिवांश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही खुशी का माहौल गम की चादर ओढ़ लिया। मंगल गीतों की जगह करूण-क्रंदन और चीत्कार मच गया। 

यह भी पढ़े स्कूल से गायब मिलीं शिक्षिकाओं को बीएसए ने किया सस्पेंड, अभिभावकों ने की थी शिकायत

इकलौते बेटे की मौत से शहनाइयों वाले घर में मातम पसर गया। मां राजकुमारी देवी, पिता शशिकांत गुप्त सहित बड़ी बहन जूही और पूर्णिमा के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो उठा। गुरुवार की शाम शिवम का शव जैसे सिकंदरपुर स्थित उसके आवास पर पहुंचा, परिजनों की चीत्कार से लोगों का कलेजा मुंह को आ गया। लोगबाग यह कहते नजर आए कि काल के क्रूर पंजे ने गुप्ता परिवार को कभी न भूलने वाला गम दे दिया है। गमगीन माहौल में महावीर घाट को उसका अंतिम संस्कार किया गया, जहां इकलौते पुत्र को पिता ने मुखग्नि दी। 

यह भी पढ़े बलिया में CBSE स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्यो की बैठक में बड़ा फैसला, डमी एडमिशन पर लगेगा पूर्ण प्रतिबंध

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर : नीलिट से O लेबल और CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन बलिया में युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर : नीलिट से O लेबल और CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
बलिया : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए "नीलिट' से ओ लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर...
Ballia News : गंगा में नहाते वक्त डूबा युवक, तलाश जारी
बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें योग्यता और उम्र
बलिया में आयुष चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ : CMO जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि, देखें पूरी लिस्ट
बलिया में BEO के स्थानांतरण पर दिखी अभिनंदन और विदाई की अद्भूत बेला