स्कूल बना अखाड़ा : महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन में जूतमपैजार, वीडियो वायरल

स्कूल बना अखाड़ा : महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन में जूतमपैजार, वीडियो वायरल

MP News : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, मेनगांव से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन आमने-सामने हो गई। शिक्षा के मंदिर में दोनों शिक्षिकाएं एक-दूसरे को थप्पड़ मारती, बाल खींचती और गाली-गलौच करती नजर आईं। यह घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि purvanchal24.com नहीं करता।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्राचार्य प्रवीण दहिया और लाइब्रेरियन मधुरानी के बीच तीखी झड़प हो रही है। प्राचार्य लाइब्रेरियन का मोबाइल छीनकर पटक देती है और दीवार से धक्का भी देती है। दोनों शिक्षिकाओं ने एक-दूसरे को बालों से पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और मारपीट की। इस दौरान कई अन्य शिक्षक और कर्मचारी मौजूद नजर आ रहे है, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। कुछ तो वीडियो रिकॉर्ड करने में ही व्यस्त नजर आए। अंत में एक महिला कर्मचारी ने हस्तक्षेप किया, लेकिन तब तक दोनों को काफी चोट लग चुकी थी।

दोनों महिला शिक्षिकाएं अलग-अलग समय पर थाने पहुंचीं और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराईं। उन्हें मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती किया गया। उधर, यह मामला कलेक्टर भव्या मित्तल के संज्ञान में जैसे ही आया, उन्होंने सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग, प्रशांत आर्य को जांच सौंपी। दोनों शिक्षिकाओं को तत्काल स्कूल से हटाकर विभागीय कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।

यह भी पढ़े शिक्षा के साथ बच्चों को अनुशासन का पाठ भी पढ़ा रहा बलिया का यह सरकारी स्कूल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने बताया कि प्रारंभिक जांच में विवाद की वजह व्यक्तिगत अहम और काम के बंटवारे को लेकर मतभेद सामने आए हैं। वहीं, लाइब्रेरियन मधुरानी ने आरोप लगाया कि प्राचार्य उन पर झूठे दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने का दबाव बना रही थीं। उन्होंने यह भी कहा कि प्राचार्य का बेटा स्कूल परिसर में अनुचित व्यवहार करता है। इस संबंध में उन्होंने कमिश्नर को शिकायत दी है।

यह भी पढ़े एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर

 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

8 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल 8 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेषआज कार्यक्षेत्र में आ रही रुकावटों को आप अपनी सूझबूझ से दूर कर लेंगे। सहयोग और तालमेल बने रहने से...
बलिया में टीम सामवेद ने किया पौधरोपण, दिया यह संदेश
बलिया में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने मिलाया प्राथमिक शिक्षक संघ के सुर में सुर
Ballia में श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ व महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन और समर्थकों पर आरोप
बलिया एसपी का बड़ा एक्शन : पैदल हुए थानाध्यक्ष, दरोगा-सिपाही सस्पेंड
शिक्षा के साथ बच्चों को अनुशासन का पाठ भी पढ़ा रहा बलिया का यह सरकारी स्कूल
बलिया में बवाल : मारपीट के दौरान चली गोली, चार घायलों में दो रेफर