निरीक्षण में खुली पोल : स्कूल में शिक्षक की जगह मिला डमी टीचर, BEO ने भेजी रिपोर्ट

निरीक्षण में खुली पोल : स्कूल में शिक्षक की जगह मिला डमी टीचर, BEO ने भेजी रिपोर्ट

सोनभद्र : खंड शिक्षा अधिकारी कोन ने मंगलवार को क्षेत्र में स्थित परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक विद्यालय में शिक्षक नदारद मिले, लेकिन उनके स्थान पर गांव का ही एक भाडे़ का शिक्षक विद्यालय के बच्चों को पढ़ा रहा था। वहीं निरीक्षण के दौरान चार विद्यालय बंद मिले तो 13 शिक्षक बिना सूचना के गायब रहे। बीईओ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के लिए पत्र भेजा है।

बीईओ विश्वजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार को क्षेत्र के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। 8.15 बजे प्राथमिक विद्यालय नौडीहा पहुंचे, जहां सहायक अध्यापक प्रियंका और शिक्षा मित्र सरोज कुमार अनुपस्थित मिले। इसके बाद 8.30 बजे प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर का निरीक्षण किया। यहां सहायक अध्यापक राजेश कुमार यादव बगैर सूचना के 4 मई से ही अनुपस्थित पाए गए। 9.15 बजे प्राथमिक विद्यालय बरियाती में विद्यालय पर ताला लटकता मिला।

ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक शत्रुजीत गांव के ही एक लड़का रखकर स्कूल खोलवाते हैं। निरीक्षक के समय शिक्षक शत्रुजीत अनुपस्थित मिले। इसके बाद बीईओ ने 10.10 बजे प्राथमिक विद्यालय सननवादामर का निरीक्षण किया, जहां विद्यालय में ताला लटकता मिला। शिक्षक पंकज कुमार सिंह अनुपस्थित पाए गए। 11.15 बजे कचनरवा खास का निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापिका पूनम कुमारी उपस्थित रहीं। 11.25 बजे प्राथमिक विद्यालय गिजिनियादामर पहुंचे, जहां सहायक अध्यापक राजेश कुमार मौर्य अनुपस्थित मिले।

यह भी पढ़े बलिया में 8 दिसंबर से राष्ट्रीय कुश्ती, प्रतिभाग करेगी 28 राज्यों की टीमें

ग्रामीणों ने बताया कि वे महीने दो महीनों में एक दिन आकर हस्ताक्षर बनाकर चले जाते हैं। 11.45 बजे प्राथमिक विद्यालय केवाल पहुंचे, जहां सहायक अध्यापक प्रेमलाल अनुपस्थित मिले। इसके बाद बीईओ ने 11.55 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय केवाल का निरीक्षण किया, जहां अनुदेशक कमलेश यादव अनुपस्थित रहे। 12.10 बजे वे प्राथमिक विद्यालय गइयाबथान पहुंचे, जहां विद्यालय बंद मिला।

यह भी पढ़े Ballia News : चार दिन बाद मिला युवक का शव, मची चीख- पुकार

विद्यालय में कार्यरत अनुदेशक संजय शर्मा, अजय भारती दोनों अनुपस्थित मिलें। 12.20 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय निगाई का निरीक्षण करने पर विद्यालय बंद पाया गया, जहां कार्यरत विरेन्द्र चौहान अनुदेशक, कलीमुन निशा अनुदेशक अनुपस्थित मिले। खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज दिया गया है।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

TTE की पत्नी ने दी जान, 10 महीने पहले हुई थी शादी; सामने आ रही ये वजह TTE की पत्नी ने दी जान, 10 महीने पहले हुई थी शादी; सामने आ रही ये वजह
झांसी : पत्नी वॉट्सऐप चला रही थी... इसी बात को लेकर पति से विवाद हो गया। पति जब ड्यूटी पर...
धुरंधर ने तीसरे रविवार कर दिया ऐसा जो अभी तक...
'फेफना खेल महोत्सव' का ओवर ऑल चैंपियन बना नरही, खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
बलिया में गंगा घाट पर साधना, बटुकों ने समाज को दिया बड़ा संदेश      
बलिया की तीन कन्याओं को मिला टीएससीटी का 'शगुन'
मानस के आदर्शों की पुनर्स्थापना में जुटी बलिया शहर की यह कालोनी, पूर्व सैनिकों ने किया सम्मानित
बलिया में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़, चार बदमाशों को लगी गोली