बलिया में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़, चार बदमाशों को लगी गोली

बलिया में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़, चार बदमाशों को लगी गोली

बलिया : उभांव थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आयुष यादव हत्याकांड में वांछित पांच अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। चार बदमाशों को गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो चार पहिया वाहन, घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन तथा अवैध असलहा बरामद किया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश शुक्ला ने बताया कि रविवार को तड़के तीन बजे के आस-पास उभांव थाने की पुलिस टीम रात्रि गश्त तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में मामूर थी। इसी बीच, मूखबीर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने चैनपुर के पास बंधे पर पहुंच कर चेकिंग/तलाशी का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।

पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से बदमाश घायल हो गये। घायल बदमाश नितिश यादव उर्फ अभयरंजन पुत्र राजमंगल यादव (निवासी : नवादा, थाना भीमपुरा, बलिया) के बाएं पैर में गोली लगी है। आशीष यादव उर्फ सतीश यादव पुत्र जयप्रकाश यादव (निवासी विसुनपुर बलेसर थाना भीमपुरा जनपद बलिया) के दाहिने पैर में गोली लगी है। दिलीप यादव उर्फ राका पुत्र राजेन्द्र यादव (निवासी ग्राम कटया थाना भीमपुरा जनपद बलिया) के दाहिने पैर में गोली लगी है। राहुल वर्मा पुत्र विन्धयाचल प्रसाद (निवासी वार्ड नं0 5 बेल्थरा रोड थाना उभांव जनपद बलिया) के दाहिने पैर में गोली लगी है।

यह भी पढ़े 24 November Ka Rashifal : जानिएं कैसा रहेगा अपना सोमवार

घायल बदमाशों ने बताया कि उनका एक साथी आनन्द कुमार वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा (निवासी डुमरी थाना रामपुर जनपद मऊ) फरार हो गया, जिसे पुलिस टीम ने घेराबन्दी करके गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि घायल बदमाशों ने 13 दिसम्बर को बेल्थरा रोड कस्बा में आयुष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घायल बदमाश नितिश यादव, आशीष यादव उर्फ सतीश यादव, दीलिप यादव उर्फ राका व राहुल वर्मा का उपचार सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है।

यह भी पढ़े बलिया के शिक्षकों का खराब हो रहा CIBIL स्कोर, 27 नवंबर को आंदोलन का अल्टीमेटम

पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से 02 चार पहिया वाहन (HARIER व AURA) तथा आयुष यादव उर्फ राहुल की हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई। अभियुक्तों की जामा तलाशी में 01 अदद अवैध पिस्टल 7.82 बोर मय 01 खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस 7.82 बोर 02. 01 अवैध पिस्टल .32 बोर मय दो खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर 03. 02 अवैध तमंचा .315 बोर मय तीन खोखा कारतूस मय तीन जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुए है। 

रोहित सिंह मिथिलेश

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया की तीन कन्याओं को मिला टीएससीटी का 'शगुन' बलिया की तीन कन्याओं को मिला टीएससीटी का 'शगुन'
विवाह के लिए दिया गया 55-55 हजार का चेकप्रदेश के 257 सदस्यों को बेटियों की शादी पर मिली मदद बलिया...
मानस के आदर्शों की पुनर्स्थापना में जुटी बलिया शहर की यह कालोनी, पूर्व सैनिकों ने किया सम्मानित
बलिया में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़, चार बदमाशों को लगी गोली
घर में घुसकर महिला BLO को बांके से काट डाला, फिर युवक ने कर ली खुदकुशी
महिला दरोगा और सिपाही रंगे हाथ गिरफ्तार
क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 21 December का राशिफल
Ballia पुलिस को मिली सफलता : पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद