किराया मांगने पर मकान मालकिन की हत्या, टुकडे-टुकडे कर सूटकेस में भरे शव




Ghaziabad News :गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित पॉश सोसाइटी Aura Chimera (ओरा कायमेरा) का फ्लैट नंबर 506, जहां अपने किराएदारों से पिछले 6 महीने का बकाया किराया मांगने फ्लैट पर पहुंची मालकिन की हत्या उनके ही किराएदार अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता ने कर दी। अजय और आकृति ने पहले दीपशिखा शर्मा को कुकर से मारा-पीटा, फिर दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद शव को काटकर छोटे-छोटे सूटकेस में भरकर बेड बॉक्स में छिपा दिया।
मृतका की पहचान दीपशिखा शर्मा पत्नी उमेश शर्मा, निवासी एम-105, ओरा कायमेरा सोसाइटी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दीपशिखा शर्मा अपने दूसरे फ्लैट पर किराया लेने गई थीं, जहां अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता नामक दंपति किराए पर रह रहा था। लंबे समय से किराया बकाया होने को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। 17 दिसंबर की रात करीब 11:15 बजे थाना नंदग्राम पुलिस को पीआरवी के माध्यम से सूचना मिली कि ओरा कायमेरा सोसाइटी में एक महिला की हत्या हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि देर रात तक दीपशिखा शर्मा के घर न लौटने पर उनकी मेड को अनहोनी की आशंका हुई। मेड उस फ्लैट पर पहुंची, जहां दीपशिखा किराया लेने गई थीं। यहां संदिग्ध स्थिति को देखते हुए फ्लैट की तलाशी ली गई, जिसमें एक लाल रंग के सूटकेस से दीपशिखा शर्मा का शव बरामद हुआ।
बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपियों ने शव को सूटकेस में भरकर बेड के नीचे छिपा दिया था। पुलिस ने सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें दीपशिखा शर्मा को शाम के समय फ्लैट की ओर जाते हुए देखा गया, लेकिन वापस लौटते हुए नहीं देखा गया। इससे किरायेदार दंपति पर शक और गहरा हो गया।आरोपियों ने फरार होने की कोशिश की, लेकिन सोसाइटी के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। शोर सुनकर अन्य लोग भी बाहर आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता को हिरासत में ले लिया है।
इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त नंदग्राम उपासना पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह गला घोंटकर हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना के बाद से पूरी सोसाइटी और इलाके में दहशत का माहौल है।

Related Posts
Post Comments



Comments