Ballia News : शिक्षक की पत्नी को टीएससीटी करेगी 50 लाख की मदद, हार्ट अटैक से हुई थी मौत




बलिया : प्रदेश के शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों हितों के लिए समर्पित संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) जिले के सीयर ब्लाक के जीएमएएम इंटर कालेज (बिल्थरारोड) के दिवंगत शिक्षक शाहनवाज अहमद की पत्नी इशरत जहाँ को करीब पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने जा रही है। इसके लिए रविवार की शाम टीएससीटी की जिला टीम ने उनके पिपरौली बड़ागांव स्थित आवास पर पहुंचकर सभी औपचारिकताएं पूरी की। सोमवार से सीधे उनके बैंक खाते में प्रदेशभर से सदस्यों ने अंशदान करना शुरू कर दिया। यह प्रक्रिया 25 दिसम्बर तक चलेगी।
टीएससीटी के प्रदेश के चार लाख से अधिक शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारी का ऐसा समूह है जो अपने किसी सदस्य के निधन पर उसके परिवार की आर्थिक मदद करती है। पिछले माह प्रदेश के बीस दिवंगत सदस्यों के परिवारों की सहायता की गई थी। प्रत्येक परिवार को लगभग 50-50 लाख रुपए की धनराशि मिली थी। इस माह फिर से मदद की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 25 दिसम्बर तक चलेगी। बीस दिवंगत शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व शिक्षेणत्तर कर्मचारियों के पति, पत्नी या किसी परिजन के बैंक खाते में टीएससीटी से जुड़े प्रदेश के कुल सदस्यों में से करीब 80 फीसदी (लगभग तीन लाख 25 हजार) सदस्य प्रत्येक दिवंगत परिवार को 15 रुपये 50 पैसे की मदद करेंगे। इस माह सहयोग के लिए जारी सूची में दिवंगत शाहनवाज अहमद की पत्नी का भी नाम शामिल है।
हर संभव मदद का आश्वासन
टीएससीटी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर रविवार को जिला टीम दिवंगत शिक्षक के घर पहुंची। पदाधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की और उनकी पत्नी, पुत्र व पुत्रियों को ढाढ़स बंधाया। सहयोग के लिए खाता संख्या व अन्य कागजात प्राप्त किये। टीम की मौजूदगी में ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद ने दिवंगत शिक्षक की पत्नी से फोन पर बात कर हमेशा साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिला संयोजक सतीश सिंह, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर पासवान, जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता, मंडलीय पासवर्ड रिसेट प्रभारी/सह संयोजक संजय कन्नौजिया, सह संयोजक /जीवनदान प्रभारी विजय राय, सह संयोजक / कन्यादान प्रभारी अब्दुल अंसारी, सह संयोजक संजीव मौर्य व राजेश जायसवाल के अलावा गड़वार ब्लाक संयोजक सुरेश कुमार, नवानगर ब्लाक प्रवक्ता मीना देवी, सीयर ब्लाक प्रवक्ता आमीर शमशाद, ब्लाक संयोजक मन्नु वर्मा, पूर्व जिला संरक्षक प्रभाकर तिवारी के अलावा नीतीश त्रिपाठी, नूरे हसन मंसूरी, विनोद यादव जमीउद्दीन खां, अरशद अली अंसारी, जावेद अनवर, इमरान अहमद आदि थे।
टीम जिले के सात परिवारों का कर चुकी है मदद
टीएससीटी अबतक जिले के सात दिवंगत शिक्षक/शिक्षामित्र क्रमशः सत्येन्द्रनाथ त्रिपाठी (सरयां डीहू भगत, बिल्थरारोड), अशोक यादव (जिगड़ीसर, मनियर), लालजी राम (छितौना मालीपुर, नगरा), दिनेश कुमार दूबे (निपनिया, मनियर), राजकुमार पांडे (बांसडीह) व रिंटू राय (संदवापुर, पंदह), सुरेन्द्रनाथ सिंह शिवपुर (बसंतपुर) के परिजनों की आर्थिक मदद कर चुकी है। प्रदेश में सहयोग पाने वाले परिवारों की संख्या 456 है।
मासूम जारा को देख नम हुईं आंखें
दिवंगत शाहनवाज अहमद की नौ वर्षीय पुत्री जारा, जो कक्षा दो में पढ़ती है, उसे देखकर जिला टीम व अन्य शिक्षकों की आंखें नम हो गई। दिवंगत शिक्षक के अन्य संतानों में जुगैरा (13), अब्दुल अंसारी (15), मु. हन्जला (17), जिया फातिमा (18) व जैनब (20) शामिल हैं।

Related Posts
Post Comments



Comments