बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा दगाबाज !




बलिया : दोकटी थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धारा 69 बीएनएस के तहत गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, 09 दिसम्बर (मंगलवार) को वादिनी ने दोकटी थाने पर तहरीर देकर बताया कि विपक्षी द्वारा दो साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब शादी के लिए कहा तो विपक्षी ने साफ मना कर दिया। तहरीर के आधार पर दोकटी थाना पुलिस ने धारा 69 बीएनएस पंजीकृत करने के साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दी।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष दोकटी ने टीम गठित की, जिसमें उप निरीक्षक आशुतोष मध्देशिया, कां. नरसिंह पटेल व महिला कां. कविता चौहन शामिल रही। टीम ने दबिश देकर वांछित अभियुक्त दिनेश पासवान पुत्र कुंवर पासवान (निवासी : हृदयपुर, थाना दोकटी, बलिया) को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments