जरूरतमंदों में कम्बल वितरित कर IRTS निर्भय नारायण सिंह ने कही बड़ी बात, बोले...




बलिया : समाजसेवी निर्भय नारायण सिंह 'आईआरटीएस' ने कहा कि बाढ़ एवं कटान पीड़ितों की पीड़ा और संघर्ष को देखकर उनके दर्द को हकीकत में महसूस किया जा सकता हैं। पीड़ित परिवारों के दु:ख में सहभागी बनना ही मानवता की सच्ची सेवा है। श्री सिंह रविवार को बैरिया विधानसभा क्षेत्र के चक्की नौरंगा गांव में कम्बल वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुटे बाढ़ एवं कटान प्रभावितों से सीधा संवाद करते हुए निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि कटान सिर्फ जमीन नहीं, लोगों की पूरी जिंदगी छीन लेता है। ऐसे में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा रहना हम सभी की जिम्मेदारी है। कहा कि आज हम अपने जीवकोपार्जन के लिए सरकारी, अर्द्धसरकारी, निजी, व्यापार समेत किसी भी क्षेत्र से जुड़े हों, लेकिन हमारा धर्म, हमारे संस्कार इन जरूरतमन्दों की सेवा भावना के प्रति समर्पित रहने का संदेश देता है। जिनका हमें बखूबी पालन करना चाहिए।
उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे उनके हर सुख-दुःख का सहभागी बनें, यही सोच और चाहत है। कम्बल वितरण के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों और जरूरतमंदों को प्राथमिकता दी गई। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता रही। ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल के लिए निर्भय नारायण सिंह का आभार जताते हुए कहा कि कठिन समय में मिला यह सहयोग उनके लिए बड़ी राहत है।
.jpg)

Related Posts
Post Comments



Comments