उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम में बलिया की साक्षी का चयन




बलिया : पिलानी (राजस्थान) में 16 से 21 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 49वीं राष्ट्रीय जूनियर वॉलीबाल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश बालिका वॉलीबाल टीम में जनपद की साक्षी का चयन हुआ है। शनिवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह, क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने साक्षी को मालार्पण एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया। साक्षी शनिवार शाम कानपुर को रवाना हुई, जहां से रविवार को उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु पिलानी (राजस्थान) को प्रस्थान करेगी।
साक्षी जनपद बलिया के नरही गांव की निवासी हैं, साक्षी ने पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय नरही नं एक ब्लॉक व्यायाम शिक्षक नीरज राय से वॉलीबाल का ककहरा सीखा है। शनिवार को साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु नीरज राय व स्टेडियम वॉलीबाल प्रशिक्षक सच्चिदानंद राय को देते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य है कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम को पदक जीतने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान दे।
गौरतलब हो कि गत माह बरेली में आयोजित हुई 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता में नरही के आशीष राय एवं शीतल वर्मा ने उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम का प्रतिनिधित्व किया, जहां आशीष राय ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक भी जीता। साक्षी की सफलता पर पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बधाई देते हुए कहा कि साक्षी एवं क्षेत्र से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को 'फेफना खेल महोत्सव' में सम्मानित किया जाएगा।
वहीं साक्षी की सफलता पर जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत राय, सचिव नीरज राय, उपाध्यक्ष निरंजन राय, पवन राय, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, रमन श्रीवास्तव, रमेश राय, विनय राय, अनूप राय, अम्बरीष तिवारी, संतोष गुप्ता, ग्राम प्रधान रामनारायण पासवान, सचिव चन्दन गुप्ता आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Related Posts
Post Comments



Comments