Murder In Ballia : बदमाशों ने युवक के सीने में मारी गोली, हॉयर सेंटर में मौत




बलिया : उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बेल्थरारोड नगर में स्थित बंशी पैलेस के पास शनिवार की बदमाशों की गोली से घायल आयुष यादव (25) पुत्र बच्चा यादव की मौत वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हो गयी। युवक की मौत से घर-परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, मामले में आयुष के मौसेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध धारा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
बता दें कि, शनिवार की देर शाम यादव नगर मोहल्ला निवासी आयुष यादव (25) बंसी पैलेस के निकट अपने घर के पास टहल रहा था। इस दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने आयुष को गोली मार दी। जिसमें दो गोली सीने और एक गोली जांघ में लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से घायल को सीएचसी सीयर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। जहां ट्रामा सेंटर में उसकी इलाज के वक्त मौत हो गई। मृतक के मौसेरे भाई चौकियां मोड़ निवासी आलोक यादव पुत्र बीरेंद्र यादव ने तहरीर में उल्लेख किया था कि पुरानी रंजिश को लेकर रोबिन सिंह, पवन सिंह, रोहित और राज द्वारा आयुष यादव के घर जाने वाली गली में टहलते वक्त गोली मारकर घायल कर दिया गया था। जिसकी इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। बाइक से पहुंचे बदमाशों ने आयुष को गोली मार दिया था। गंभीर रूप से घायल आयुष को सीएचसी सीयर पर प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रात में ही मौत हो गई।

Related Posts
Post Comments



Comments