लापता हो गईं थी मां और उसकी दो बेटियां, बलिया पुलिस ने ढूंढ निकाला




बलिया : बांसडीह कोतवाली पुलिस और मिशन शक्ति टीम ने आपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा महिला तथा उसकी दो नाबालिक पुत्रियों को सकुशल ढूढ़ कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस टीम को यह सफलता प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में मिली।
10 दिसम्बर को वादी ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया था कि उनकी भाभी अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ कही चली गयी है। उन्हें काफी तलाश किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू की। बांसडीह कोतवाली पुलिस/मिशन शक्ति टीम ने मामले का संज्ञान लेते हुए जनपद के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों के साथ-साथ प्रत्येक थाने पर बने डिजिटल वालंटियर ग्रुप (जिसमें संभ्रान्त नागरिकों को जोड़ा गया है) तथा सोशल मीडिया, सीसीटीवी कैमरों की मदद लेते हुए ब्यापक स्तर पर फोटो का प्रचार प्रसार किया, ताकि उन्हें बरामद किया जा सकें।
पुलिस की यह पहल काम आई और शनिवार को महिला तथा उसकी दो नाबालिग बालिकाओं को ढूंढ लिया गया। इसके साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीनों को उनके स्वजनों को सुपुर्द कर दिया। बासंडीह पुलिस/मिशन शक्ति टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए ढूढने में सफलता हासिल होने पर क्षेत्रवासियों ने बलिया पुलिस की सराहना की है।

Related Posts
Post Comments



Comments