पिता ने तय की दारोगा से शादी, बिना बताए युवती ने सिपाही प्रेमी संग ले लिए फेरे

पिता ने तय की दारोगा से शादी, बिना बताए युवती ने सिपाही प्रेमी संग ले लिए फेरे

झांसी : यूपी के झांसी के बबीना थाने में एक युवती के अपहरण की सूचना के बाद नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। परिजनों ने युवती की शादी जिस लड़के से तय की थी, वह उससे शादी नहीं करना चाहती थी। उसका किसी अन्य से प्रेम प्रसंग था, लिहाजा घरवालों को बिना बताए युवती अपने प्रेमी के साथ कहीं चली गई थी। पुलिस ने सभी पक्षों को थाने बुलाया था। पिता ने बेटी से घर चलने को कहा तो उसने इनकार कर दिया। बोली- प्रेमी के साथ रहूंगी। इस पर युवती के पिता ने थाने में ही जहर खा लिया। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बबीना थाना क्षेत्र के मुरारी गांव का गोलू भार्गव पीएसी में सिपाही है। वह कानपुर में तैनात है। पास की ही एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग था। इधर, युवती के परिजनों ने युवती की शादी वन दारोगा से तय कर दी। इससे नाराज युवती भागकर प्रेमी के पास चली गई। युवती के पिता ने थाने में शिकायत कर आरोप लगाया कि पीएसी के सिपाही ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है। जांच-पड़ताल के बीच पुलिस ने सभी पक्षों को थाने बुलाया। युवती ने पुलिस को बताया कि उसने पीएसी कॉन्स्टेबल से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है। वह उसी के साथ रहेगी।

पिता बेटी को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगे, लेकिन युवती ने इनकार कर दिया। युवती के बालिग होने के कारण पुलिस ने पिता से उसके निर्णय को मानने को कहा। युवती को कॉन्स्टेबल के साथ जाने दिया गया। इस पर युवती के पिता ने जहर खा लिया। युवती के पिता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक, युवती के पिता की तबीयत ठीक है। युवती को उसकी इच्छा के अनुसार सिपाही के साथ जाने दिया गया।

यह भी पढ़े परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा की समय सारिणी जारी

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

पिता ने तय की दारोगा से शादी, बिना बताए युवती ने सिपाही प्रेमी संग ले लिए फेरे पिता ने तय की दारोगा से शादी, बिना बताए युवती ने सिपाही प्रेमी संग ले लिए फेरे
झांसी : यूपी के झांसी के बबीना थाने में एक युवती के अपहरण की सूचना के बाद नाटकीय घटनाक्रम देखने...
चाइनिज मांझे से कटकर बाइक सवार शिक्षक की मौत
वाराणसी के देउरा गांव में मना विश्व मानवाधिकार दिवस, छात्र-छात्राओं को दी अहम जानकारी
शिवपुर तालाब को लेकर पूर्व पार्षद डॉ. जतेन्द्र सेठ ने प्रशासन को दिलाई नगर आयुक्त के इन पत्रों की याद
क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 11 दिसम्बर का राशिफल
Ballia Education : जेएनसीयू बलिया और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के बीच एमओयू, जानिएं इसके लाभ
बलिया DM के हाथों सम्मानित हुए 210 BLO और सुपरवाइजर